श्रीनगर : पिछले साल पांच अगस्त के बाद से एहतियातन हिरासत में रखे गए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों - उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के खिलाफ पब्लिक सेफ्टी एक्ट (जन सुरक्षा कानून, पीएसए) लगा दिया गया है.
यह एक्ट लगाने के बाद दोनों नेताओं को बिना ट्रायल के तीन महीने तक जेल में रखा जा सकता है. साथ ही दोनों नेताओं की नजरबंदी और बढ़ जाएगी.
अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी है.
आपको बता दें कि इसके अलावा तीन अन्य नेताओं पर पीएसए लगाया गया है, इन तीन नेताओं में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व मंत्री अली मोहम्मद सागर, नेशनल कॉन्फ्रेंस के पूर्व विधायक बशीर अहमद वीरी और पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के मामा सरताज मदनी शामिल हैं.
पढे़ं :कश्मीर पर पाकिस्तान का प्लान हुआ फेल, सऊदी ने मंसूबे पर फेरा पानी
बता दें कि उनकी छह महीने की एहतियाती हिरासत आज को खत्म हो रही थी. गौरतलब है कि इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर के कुछ नेताओं पर पीएसए लगाया गया था.