दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लाचार बुजुर्ग महिलाओं ने कलेक्टर ऑफिस में किया आत्मदाह का प्रयास

हर माता-पिता को बुढ़ापे में बेटों के सहारे की सबसे ज्यादा उम्मीद होती है. जब बेटा साथ छोड़ दे, तो उनके दिल पर क्या गुजरती होगी. आजकल बहुत से लोग अपने वृद्ध माता-पिता को उन्हीं के हाल पर छोड़ देते हैं, जिसके कारण वह एक-एक दाने के मोहताज हो जाते हैं और उन्हें आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर होना पड़ता है. ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

आत्महत्या का प्रयास
आत्महत्या का प्रयास

By

Published : Dec 28, 2020, 9:25 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु के कोयंबटूर में सोमवार को कलेक्टर ऑफिस में कई वृद्ध महिलाओं ने आत्मदाह करने का प्रयास किया. इन बुजुर्ग महिलाओं को इनके बेटों और दामादों ने उनके हाल पर छोड़ दिया है. अब इनकी कोई सेवा करने वाला नहीं है. बुजुर्ग महिलाओं ने अपने बेटों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

97 वर्षीय बुजुर्ग महिला मुरुगम्मल ने अपने बेटियों के साथ कलेक्टर कार्यालय में शिकायत अर्जी दी और फिर कलेक्टर कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया. बुजुर्ग महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि बेटा रंगासामी और बहू ने उसे धोखा दिया है और उसकी संपत्ति को हड़प लिया है. संपत्ति हथियाने के बाद बहू-बेटे ने बुजुर्ग मुरुगम्मल को बेसहारा छोड़ दिया. उसे समय पर खाना भी नहीं दे रहे हैं.

लाचार बुजुर्ग महिलाओं ने कलेक्टर ऑफिस में किया आत्मदाह का प्रयास

इसी तरह 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला प्रियम्मल ने अपने पोते और उसकी पत्नी पर धोखा देने और संपत्ति हड़पने के बाद बेसहारा छोड़ देने का आरोप लगाया है. बुजुर्ग महिला ने भी शिकायत अर्जी देने के बाद कलेक्टर कार्यालय में आत्मदाह करने का प्रयास किया.

बुजुर्ग महिलाओं को समझाती पुलिसकर्मी

75 वर्षीय बुजुर्ग महिला पंकजम ने भी कलेक्टर कार्यालय में आत्मदाह करने का प्रयास किया. वृद्ध महिला ने बेटे और बहू पर संपत्ति अपने नाम करवाने के बाद बेसहारा छोड़ दिया.

हाल के दिनों में, कोयंबटूर में बच्चों द्वारा बूढ़े माता-पिता को उनके हाल पर बेसहारा छोड़ने के कई मामले सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details