भुवनेश्वरः ओडिशा की राजनीति में पुरी तिहरे हत्या कांड के बाद उबाल आ गया है. विपक्ष की तरफ से लगातार हंगामा और आरोप के बाद मुख्यमंत्री ने सदन में मंगलवार को जवाब दिया. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने विधानसभा में विपक्ष का दावा खारिज करते हुए बोला,कानून-व्यवस्था का कोई मुद्दा नहीं है. और पुलिस कार्रवाई प्रशंसनीय है.राज्य की कानून-व्यवस्था हमेशा शांतिपूर्ण रही है.
विपक्ष का आरोप-"जंगलराज",पटनायक ने बोला-कोई समस्या नहीं. - naveen patnaik
ओडिसा में तिहरे हत्याकांड के बाद राज्य की राजनीति गर्मा गई है. विपक्ष का आरोप है राज्य में जंगलराज कायम हो गया है. मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए सदन में आरोप खारिज कर दिया. उन्होने बताया पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छह लोगो को गिरफ्तार कर लिया है. राज्य मे स्थिति शांतिपूर्ण है.
विपक्षी दल भाजपा और कांग्रेस के लगातार विरोध के बाद सोमवार को सदन की कार्यवाही बाधित हो गई थी. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष एस एन पात्रो ने मुख्यमंत्री से अपील की थी कि वह राज्य की कानून-व्यवस्था और जंगलराज संबंधी विपक्ष के दावे पर सदन में बयान दें.
गौरतलब हो की राज्य में पुरी-भुवनेश्वर मार्ग पर तीन लोगो की हत्या हो गई थी.इसमे एक ही परिवार के तीन सदस्य थे.हालांकि अबतक इस मामले में छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
नवीन पटनायक ने इस हत्याकांड को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा पुलिस तुरंत कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है.