दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा : मेवात के लोगों को आज भी है रेलवे मैप पर आने का इंतजार - नूंह न्यूज

गुरुग्राम जैसे विकसित जिले से 2005 में अलग होकर मेवात सूबे का 20वां जिला बना था. इस जिले के हजारों लोग रेल देखे बिना ही दुनिया को अलविदा कह गए और कुछ लोग उम्र के आखिरी पड़ाव पर हैं. रेल को यहां की करीब 70 फीसदी आबादी ने देखा तक नहीं है.

etvbharat
भारतीय रेल

By

Published : Jan 16, 2020, 8:01 PM IST

नूंह (हरियाणा) : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से महज 70 किलोमीटर दूर एक ऐसा अभागा जिला मेवात बसता है, जहां के निवासियों के लिए बुलेट ट्रेन के जमाने में सामान्य रेल भी एक सपने की तरह है.

कहने को तो ये इलाका फरीदाबाद और गुरुग्राम से सटा हुआ है, जहां रैपिड मेट्रो चल रही है. इसके बावजूद पलवल व नूंह जिले के सात ब्लॉक खंडों में बसा यह इलाका 70 साल से रेलवे मैप पर आने का इंतजार कर रहा है.

नेताओं के वादे मिले, ट्रेन नहीं
ये वही मेवात क्षेत्र है, जहां के वीरों की बहादुरी और शहादत के चर्चे का तो इतिहास गवाह है, लेकिन नंबर वन हरियाणा का नारा देने वाले कई सरकारों के सफेदपोश मेवात के लोगों के रेल के सपने को आजादी से लेकर आज तक हकीकत में नहीं बदल पाए हैं.

रेल तो दूर बस भी नहीं होती नसीब
गुरुग्राम जैसे विकसित जिले से 2005 में अलग होकर मेवात सूबे का 20वां जिला बना. इस जिले के हजारों लोग रेल देखे बिना ही दुनिया को अलविदा कह गए और कुछ लोग उम्र के आखिरी पड़ाव पर हैं. रेल को यहां की करीब 70 फीसदी आबादी ने देखा तक नहीं है, उसमें सफर करना तो दूर की बात है.

देश और प्रदेश तेजी से तरक्की कर रहे हैं. प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक सूबे के विकास को लेकर विदेश तक दौरे कर रहे हैं, लेकिन करीब 17 लाख की आबादी वाले मुस्लिम बाहुल्य जिले में रेल तो दूर बसें भी लोगों को नसीब नहीं हो पा रही हैं.

सर्वे भी हुआ, काम नहीं
इस एरिया में रेल लाने के लिए केंद्र सरकार ने 2 बार सर्वे भी कराया. इसके तहत फरीदाबाद को अलवर से जोड़ने के लिए रेलवे ने 2006 में सर्वे कराया था, जिसकी फाइल अब रेल भवन में धूल फांक रही है. इससे पहले 1985 में रेवाड़ी से अलीगढ़ को जोड़ने के लिए भी सर्वे हुआ था.

वहीं, मेवात से वोट लेकर सांसद बने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत व कृष्णपाल गुर्जर जब भी आते हैं तो रेल मार्ग पर काम होने का दावा करते हैं. इसके अलावा सीएम मनोहर लाल ने हरियाणा में सात नए रेल मार्गों का सर्वे कराने की बात कही है, जिसमें मेवात को अलवर-दिल्ली होते हुए सोहना-नूंह से जोड़ने की बात कही है.

ट्रेन आती तो विकास भी होता!
रेल अगर इस इलाके के लोगों को कई दशक पहले मिली होती तो दूध, सब्जी का व्यापार ही नहीं, एनसीआर के शहरों से नूंह की पहुंच कम हो पाती. नौकरी कर युवा, मेवात के माथे से गुरबत के कलंक को मिटा चुके होते.

देश की सभी पार्टियों के हुक्मरानों से मेवात के लोग बजट के समय बड़ी उम्मीदें रेल को लेकर करते हैं, लेकिन चुनावों के समय हर बार रेल की सीटी बजाने का वायदा करने वाले इसे भूल जाते हैं.

ये भी पढ़ेंः जींद में जाट समाज की महापंचायत, कैप्टन अभिमन्यु के घर हुई आगजनी के मामले में होगा फैसला

मेवात के लोग सरकार से मांग कर रहे हैं कि रेल बजट के दौरान सरकार उन पर मेहरबानी दिखाए, ताकि मुल्क की तरक्की के नजदीक से इस इलाके लोग भी गवाह बन सकें.

मेवात के लोग आज भी परिवहन के साधनों का रोना रो रहे हैं. रेल तो दूर लग्जरी बसों तक सरकार इस इलाके के लोगों को मुहैया नहीं करा पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details