नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को कैबिनेट मंत्री का दर्ज प्रदान किया गया है. मोदी सरकार ने इस फैसले का ऐलान कर दिया. डोभाल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बने रहेंगे. उनका कार्यकाल फिर से पांच सालों के लिए बढ़ा दिया गया है.
एनएसए के पद पर बने रहने के साथ डोभाल को मोदी कैबिनेट में बतौर मंत्री जगह मिलेगी. बीते सालों में उनके कामों को देखते हुए उनकी प्रोन्नति की गई है. अजीत डोभाल प्रधानमंत्री मोदी के पिछले कार्यकाल में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार थे. शीर्ष स्तर के नौकरशाह के रूप बीते पांच साल उन्होंने काम किया है.