नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू को आश्वासन दिया है कि प्रस्तावित 'नागा समझौते' में अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और असम की क्षेत्रीय अखंडता से समझौता नहीं किया जाएगा.
इस बीच, सरकार के सूत्रों ने कहा कि क्रिसमस से पहले बहुप्रतीक्षित नागा समझौते की घोषणा की जा सकती है.
अरुणाचल प्रदेश के लोकसभा सांसद तपीर गाओ ने कहा कि माननीय गृह मंत्री अमित शाह ने हमारे मुख्यमंत्री पेमा खांडू को आश्वासन दिया है . उन्होंने कहा है कि अरुणाचल प्रदेश की क्षेत्रीय अखंडता के साथ नागा समझौते में समझौता नहीं किया जाएगा.
तापिर गाओ ने कहा कि अमित शाह और पेमा खांडू के बीच हाल ही में हुई बैठक में यह तय हुआ है कि समझौते के दौरान इन तीनों राज्यों के लोगों की 'भावनाओं' को ध्यान में रखा जाएगा.
बीजेपी सांसद ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि असम और मणिपुर के मुख्यमंत्री ने भी गृह मंत्री से यह बात साफ कर दी थी की समझौते के दौरान क्षेत्रीय अखंडता से समझौता नहीं किया जाएगा.
पिछले कुछ हफ्तों से, असम, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में हंगामा इस मामले को लेकर हंगामा हुआ है. रिपोर्ट में कहा गया कि 'नागा समझौता' इन तीन राज्यों की क्षेत्रीय अखंडता को प्रभावित कर सकता है.