दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक उपचुनाव : आज से नामांकन, 5 दिसम्बर को मतदान - EVM

कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) संजीव कुमार ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की तारीख 11-18 नवम्बर तक है. वहीं मतदान की तिथि 5 दिसम्बर है और मतों की गिनती 9 दिसम्बर को होगी.

डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 10, 2019, 11:10 PM IST

Updated : Nov 11, 2019, 12:08 AM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की तारीख 11-18 नवम्बर निर्धारित की गयी है. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) संजीव कुमार ने रविवार को यह जानकारी दी.

संजीव कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, मतदान की तारीख 5 दिसम्बर निर्धारित की गई है, जबकि मतों की गिनती 9 दिसम्बर को होगी. आदर्श चुनाव आचार संहिता भी सोमवार से लागू हो जाएगी.

कुमार ने बताया कि आगामी उप-चुनावों में 37 लाख 50 हजार से अधिक मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिसमें 19.12 लाख पुरुष मतदाता और 18.37 लाख महिला मतदाता शामिल हैं, जबकि 399 अन्य श्रेणी में आते हैं.

CEO ने कहा कि उपचुनावों के लिए कुल 4185 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे और चुनाव के सुचारु संचालन के लिए कुल 22,958 मतदान कर्मियों की आवश्यकता होगी.

पढ़ें - झारखंड विधानसभा चुनाव : BJP ने जारी की 52 उम्मीदवारों की सूची

राज्य की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव पहले 21 अक्टूबर को होने थे, लेकिन चुनाव आयोग (EC) ने चुनाव को स्थगित कर दिया था क्योंकि 17 विधायकों की अयोग्यता से संबंधित मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित था.

जानकारी के लिए बता दें कि उनकी अयोग्यता पर फैसला पिछले महीने शीर्ष अदालत ने सुरक्षित रखा था.

Last Updated : Nov 11, 2019, 12:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details