बेंगलुरु : कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की तारीख 11-18 नवम्बर निर्धारित की गयी है. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) संजीव कुमार ने रविवार को यह जानकारी दी.
संजीव कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, मतदान की तारीख 5 दिसम्बर निर्धारित की गई है, जबकि मतों की गिनती 9 दिसम्बर को होगी. आदर्श चुनाव आचार संहिता भी सोमवार से लागू हो जाएगी.
कुमार ने बताया कि आगामी उप-चुनावों में 37 लाख 50 हजार से अधिक मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिसमें 19.12 लाख पुरुष मतदाता और 18.37 लाख महिला मतदाता शामिल हैं, जबकि 399 अन्य श्रेणी में आते हैं.