यमुनानगर: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. 21 अक्टूबर को प्रदेश के 1.8 करोड़ वोटर्स 90 विधानसभा सीटों पर मतदान करेंगे. अब चुनावी कार्यक्रम के तहत 27 सितंबर से विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी. नामांकन दाखिल करने के लिए अंतिम तारीख 4 अक्टूबर है.
दोपहर 11 से 3 होगी नामांकन प्रक्रिया
इसी को लेकर जगाधरी विधानसभा क्षेत्र की रिटर्निंग अधिकारी पूजा चांवरिया ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने का समय 11 बजे से 3 बजे तक होगा. नामाकंन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए एसडीएम पूजा चांवरिया ने बताया कि नामाकंन पत्र दाखिल करने के लिए फॉर्म न. 26 में मांगी गई जानकारियां और आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करवाने होंगे.
नामांकन पत्र में कोई कॉलम खाली नहीं रहना चाहिए
नामाकंन पत्र का कोई भी कॉलम खाली नहीं होना चाहिए. प्रत्याशियों की सुविधा के लिए एसडीएम कार्यालय में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है. अगर किसी प्रत्याशी को नामाकंन फॉर्म के किसी कॉलम के लिए हेल्प की आवश्यकता है तो हेल्प डेस्क से जानकारी ली जा सकती है.
10 हजार सामान्य, तो 5 हजार अनुसूचित जाति के लिए होगी जमानत राशि
उन्होंने कहा कि नामाकंन पत्र दाखिल करने के लिए उम्मीदवार सहित कुल पांच व्यक्ति कोर्ट कार्यालय में आ सकते हैं और 100 मीटर के दायरे के अंदर केवल तीन वाहनों के प्रवेश की अनुमति होगी. उन्होंने बताया कि सामान्य वर्ग के प्रत्याशी को नामाकंन पत्र के साथ 10 हजार रुपये की जमानत राशि जमा करवानी होगी, जबकि अनुसूचित जाति से संबंधित प्रत्याशियों के लिए जमानत राशि 5 हजार रुपये निर्धारित की गई है.