दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अरूणाचल प्रदेश में राज्यसभा सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल - RS elections in Arunachal

अरूणाचल प्रदेश में एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया गया. 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए रेबिया एकमात्र उम्मीदवार हैं.

nomination for RS elections in Arunachal
फाइल फोटो

By

Published : Jun 9, 2020, 10:01 PM IST

ईटानगरः अरूणाचल प्रदेश में एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया गया. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि तक भाजपा के उम्मीदवार नबम रेबिया का नामांकन दाखिल होने से उनकी जीत की संभावना बढ़ गई है.

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डी. जे. भट्टाचार्य ने कहा कि 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए रेबिया एकमात्र उम्मीदवार हैं, जिन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया है. उन्होंने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. भाजपा की केंद्रीय निर्वाचन समिति ने एक दिन पहले ही उन्हें उम्मीदवार घोषित किया था.

राज्य विधानसभा के सचिव के.हाबुंग ने कहा कि रेबिया ने अगर निर्धारित समय सीमा के अंदर नामांकन वापस नहीं लिया तो वह निर्विरोध विजेता घोषित कर दिए जाएंगे. चुनाव आयोग ने हाबुंग को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है.

पढ़ें-कर्नाटक: पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने राज्यसभा चुनाव के लिए दाखिल किया पर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details