ईटानगरः अरूणाचल प्रदेश में एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया गया. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि तक भाजपा के उम्मीदवार नबम रेबिया का नामांकन दाखिल होने से उनकी जीत की संभावना बढ़ गई है.
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डी. जे. भट्टाचार्य ने कहा कि 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए रेबिया एकमात्र उम्मीदवार हैं, जिन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया है. उन्होंने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. भाजपा की केंद्रीय निर्वाचन समिति ने एक दिन पहले ही उन्हें उम्मीदवार घोषित किया था.