नई दिल्ली : नोएडा-फरीदाबाद रोड को आज कुछ समय के लिए खोल गया. विरोध के बाद दोबारा सड़क बंद कर दी गई. दरअसल ये सड़क दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे विरोध के कारण पिछले 69 दिनों से बंद था. यह रास्ता महामाया फ्लाईओवर से दिल्ली और फरीदाबाद की तरफ जाता है.
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ शाहीन बाग में पिछले दो महीने के अधिक समय से विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इस वजह से कालिंदी कुंज से शाहीन बाग की ओर से जाने वाली सड़क बंद है. इस कारण से नोएडा-फरीदाबाद की ओर जाने वाली सड़क भी बंद कर दिया गया था.
कुछ देर के लिए खुला नोएडा-फरीदाबाद रास्ता इसे भी पढ़ें-आज संजय हेगड़े से मिलेंगे शाहीन बाग के वार्ताकार
गौरतलब है कि इस गतिरोध को समाप्त करने के लिए उच्चतम न्यायालय ने तीन वार्ताकारों को नियुक्त किया है. रास्ते को खोलने की कोशिश के लिए नियुक्त वार्ताकार पिछले दो दिन से प्रदर्शनकारी से बातचीत कर रहे हैं. दोनों वार्ताकार संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन दो दिन शाहीन बाग पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बात की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा था कि पुलिस ने कई सड़क को जानबूझकर बंद किया है.
सड़क बंद होने के कारण हर रोज लगभग लाखों लोगों को परेशानी हो रही है. इसे दोबारा चालू करने के लिए उच्चतम न्यायालय में याचिका भी दायर की गई. बंद सड़क को खोलने की कई दिनों से मांग की जा रही थी.