हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. बिहार चुनाव : एनडीए में सीट बंटवारे का एलान, जेडीयू को मिलीं 122 सीटें
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के बीच सीट बंटवारे का एलान हो गया है. जेडीयू को 122 सीटें मिली हैं, जबकि भाजपा 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
2. भौतिकी के नोबेल पुरस्कार का एलान, तीन वैज्ञानिकों को मिला सम्मान
भौतिकी के नोबेल पुरस्कार 2020 की घोषणा कर दी गई है. भौतिकी का नोबेल पुरस्कार तीन वैज्ञानिकों- रोजर पेनरोज, रेनहर्ड जेनजाल और एंड्रिया घेज को संयुक्त रूप से दिया गया है.
3. असम पेपर लीक मामला, हिरासत में लिए गए पूर्व डीआईजी पीके दत्ता
असम के पूर्व डीआईजी पी के दत्ता को पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में भारत-नेपाल सीमा से हिरासत में लिया गया है.
4. किसानों के समर्थन में हरियाणा पहुंचे राहुल, कुरुक्षेत्र में करेंगे रैली
कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं और किसानों के साथ मिलकर 'खेती बचाओ यात्रा' कर रहे हैं. राहुल गांधी ने आज पटियाला और जालंधर में रैली की. अब वह हरियाणा में 'खेती बचाओ यात्रा' करने का कार्यक्रम है. राहुल गांधी के स्वागत के लिए कुरुक्षेत्र बॉर्डर पर हरियाणा कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद हैं. प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, कैप्टन अजय यादव, कुलदीप बिश्नोई, किरण चौधरी और श्रुति चौधरी मौजूद रहे.
5. हाथरस पीड़िता की पहचान उजागर करने पर एनसीडब्ल्यू ने भेजा नोटिस