दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : यूटेंसिल बैंक से जागरूकता फैला रहा गाजियाबाद नगर निगम - गाजियाबाद में जिला प्रशासन

सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के लिए देश में अभियान चल रहा है. ईटीवी भारत भी इस मुहिम का एक अहम हिस्सा बना है. इसकी थीम 'नो प्लास्टिक, लाइफ फैंटास्टिक' रखी गई है. देखें इस मुहिम की 13वीं कड़ी पर विशेष रिपोर्ट...

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

By

Published : Dec 24, 2019, 7:04 AM IST

गाजियाबाद : दिल्ली एनसीआर का दिल कहे जाने वाले गाजियाबाद में 'नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक' के बारे में काफी जागरूकता देखी जा सकती है. जिला प्रशासन और गाजियाबाद नगर निगम लंबे समय से अभियान और रैलियों के माध्यम से यहां के निवासियों को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से बचने को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का पहला जिला है, जहां प्लास्टिक कचरे का उपयोग करके तीन अलग-अलग सड़कों का निर्माण किया गया है.

जिला प्रशासन और गाजियाबाद नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अभियान से प्रभावित होकर व्यापारियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक जिला प्रशासन और नगर निगम को सौंपना शुरू कर दिया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

शहर के चार कबाड़ मालिकों ने अब तक एक टन प्लास्टिक जिला प्रशासन को सौंपा है.

पढ़ें- नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : पुणे नगर निगम कचरे से बना रहा ईंधन

नगर निगम इसके साथ ही एकल उपयोग प्लास्टिक के खिलाफ निवासियों को जागरूक करने के लिए एक महा रैली का आयोजन करेगा.

इसके अलावा प्लास्टिक का उपयोग रोकने के लिए नगर निगम द्वारा एक यूटेंसिल बैंक की स्थापना की गई है. इसमें स्टील के बर्तन हैं, जिनका उपयोग आम जनता त्योहारों और सामुदायिक दावतों के अवसर पर कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details