गाजियाबाद : दिल्ली एनसीआर का दिल कहे जाने वाले गाजियाबाद में 'नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक' के बारे में काफी जागरूकता देखी जा सकती है. जिला प्रशासन और गाजियाबाद नगर निगम लंबे समय से अभियान और रैलियों के माध्यम से यहां के निवासियों को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से बचने को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का पहला जिला है, जहां प्लास्टिक कचरे का उपयोग करके तीन अलग-अलग सड़कों का निर्माण किया गया है.
जिला प्रशासन और गाजियाबाद नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अभियान से प्रभावित होकर व्यापारियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक जिला प्रशासन और नगर निगम को सौंपना शुरू कर दिया है.