गुवाहाटी : असम पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) के समन्वयक प्रतीक हजेला को किसी तरह के खतरे की आशंका के बारे में पुलिस को कोई रिपोर्ट सौंपने के लिए नहीं कहा गया है.
उच्चतम न्यायालय ने केंद्र एवं राज्य सरकारों को शुक्रवार को आदेश दिया कि वह एनआरसी के समन्वयक हजेला को अधिकतम समय के लिए मध्य प्रदेश स्थानांतरित करें.
इस बीच असम के पुलिस महानिरीक्षक (विशेष शाखा) हिरेन नाथ ने कहा कि 1995 बैच के असम-मेघालय कैडर के आईएएस अधिकारी हजेला को किसी भी तरह के खतरे के बारे में राज्य पुलिस को जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा, 'हमसे हजेला को किसी भी तरह के खतरे की आशंका के बारे में रिपोर्ट नहीं मांगी गई है.
हालांकि, सोशल मीडिया पर हजेला के खिलाफ आलोचना की गई है. असम में एनआरसी और राज्य समन्वयक के खिलाफ बोलने पर विभिन्न संगठन मुखर हैं.
शीर्ष अदालत ने एनआरसी कवायद पर निगरानी रखने के लिए हजेला को एनआरसी समन्वयक नियुक्त किया था.