कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत में वह (केंद्र सरकार) लोगों को केवल 40 प्रतिशत देगी और पूरा क्रेडिट लेगी. वहीं स्वास्थ्य साथी से लोगों को शत प्रतिशत मदद मिल रही है.
प्रवासी मजदूरों पर बोलीं ममता- 'हमें लोगों की परवाह, बंगाल से बाहर कोई नहीं गया'
ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने प्रवासी मजदूरों को लेकर कहा कि कोई भी प्रवासी मजदूर बंगाल छोड़कर क्यों नहीं गया? क्योंकि हम लोगों की परवाह करते हैं.
प्रवासी मजदूरों पर ममता का बयान
ममता ने प्रवासी मजूदरों को लेकर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कोई भी प्रवासी मजदूर बंगाल छोड़कर क्यों नहीं गया? क्योंकि हम लोगों की परवाह करते हैं. मुझे कोई राज्य दिखाएं, जो एक साल के लिए मुफ्त राशन देता है.
ममता ने कहा कि दक्षिण कोलकाता भाजपा जिला अध्यक्ष और उनकी मां कोरोना से प्रभावित थे लेकिन कई बार कहने पर भी भाजपा कार्यालय की ओर से उन्हें कोई मदद नहीं मिली. मैंने आगे आकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया.