तिरुपती :प्रसिद्ध भगवान वेंकटेश्वर का वार्षिक नवरात्र ब्रह्मोत्सव 16 अक्टूबर से शुरू होना है. मंगलवार को मंदिर प्रशासन के अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस वर्ष कोविड-19 के कारण ब्रह्मोत्सव में कोई भी भक्त भाग नहीं ले पाएगा.
अधिकारियों ने बताया कि आज सवेरे हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया है. बैठक में तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के कार्यकारी अधिकारी केएस जवाहर रेड्डी भी मौजूद थे. बता दें कि ब्रह्मोत्सव नौ दिनों तक मनया जाता है.