दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भगवान वेंकटेश्वर के नवरात्र ब्रह्मोत्सव में भाग नहीं ले पाएंगे भक्त - नवरात्रि ब्रह्मोत्सव

पूरा विश्व कोरोना वायरस से फैली महामारी से जूझ रहा है. इसको देखते हुए तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के शीर्ष अधिकारियों ने फैसला किया है कि वार्षिक नवरात्र ब्रह्मोत्सव में कुछ ही लोग भाग लेंगे और भक्तों को वार्षिक नवरात्र ब्रह्मोत्सव में भाग लेने की अनुमति नहीं होगी.

lord venkateswara temple
तिरुमला तिरुपति देवस्थानम

By

Published : Oct 13, 2020, 8:27 PM IST

तिरुपती :प्रसिद्ध भगवान वेंकटेश्वर का वार्षिक नवरात्र ब्रह्मोत्सव 16 अक्टूबर से शुरू होना है. मंगलवार को मंदिर प्रशासन के अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस वर्ष कोविड-19 के कारण ब्रह्मोत्सव में कोई भी भक्त भाग नहीं ले पाएगा.

अधिकारियों ने बताया कि आज सवेरे हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया है. बैठक में तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के कार्यकारी अधिकारी केएस जवाहर रेड्डी भी मौजूद थे. बता दें कि ब्रह्मोत्सव नौ दिनों तक मनया जाता है.

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू किए गए नियमों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. इस वर्ष ब्रह्मोत्सव में केवल शीर्ष पुजारी और अधिकारी ही भाग ले पाएंगे.

पढ़ें-गुजरात में इस बार सार्वजनिक रूप से नहीं होगा गरब

ABOUT THE AUTHOR

...view details