नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने समाचार एजेंसी एएनआई के साथ एक विशेष साक्षात्कार के दौरान दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों पर अपनी बात रखी. अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में हर एक व्यक्ति का इलाज होगा.
उन्होंने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के 31 जुलाई तक पांच लाख कोरोना के मामले वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके बयान से डर के हालत पैदा हुए हैं. 31 जुलाई के अंत तक दिल्ली में 5.5 लाख केस नहीं होंगे. दिल्ली में अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है.
अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति अभी नियंत्रण में है. दिल्ली में बड़े स्तर पर टेस्टिंग की जा रही है. एम्स के विशेषज्ञ अस्पतालों की मदद कर रहे हैं.
दिल्ली में होम आइसोलेशन पर हुए विवाद पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा इस पर कोई विवाद नहीं है. छोटी-छोटी बातों को वेबजह तूल देने की जरूरत नहीं है. दिल्ली में प्रतिदिन 16 हजार ज्यादा कोरोना के टेस्ट किए जा रहे हैं. दिल्ली में 4 गुना कोरोना टेस्ट बढ़ाए गए.