नई दिल्ली/पटना : बिहार में भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के बीच शायद सबकुछ ठीक नहीं है. लेकिन बावजूद इसके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गठबंधन में सबकुछ ठीक है.
बिहार में गठबंधन की सरकार के बीच रार इसलिए बढ़ती हुई दिख रही है क्योंकि जेडीयू नेता प्रशांत किशोर ने अपने ट्विटर हैंडल पर सूबे के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को परिस्थितिवश उपमुख्यमंत्री बताते हुए तंज कस दिया है.
प्रशांत ने तंज कसते हुए कहा 2015 में हार के बाद भी परिस्थितिवश डिप्टी सीएम बनने वाले सुशील मोदी से राजनीतिक मर्यादा और विचारधारा पर व्याख्यान सुनना सुखद अनुभव है.