नई दिल्ली : एक परियोजना में देरी होने के चलते सोमवार को गडकरी ने अधिकारियों की क्लास लगा दी. गडकरी ने दिल्ली में एक वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के काम में धीमी रफ्तार को लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. गडकरी ने कहा कि जिन अधिकारियों ने काम करने में देरी की है, उनकी तस्वीरें भी 12 साल के लिए बिल्डिंग में टांग दी जाए.
बता दें कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) में काम की सुस्त रफ्तार से काफी नाराज हैं.
गडकरी ने एनएचएआई में देरी की कार्य संस्कृति पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि अब समय आ गया है जबकि 'गैर-निष्पादित आस्तियों' को बाहर का रास्ता दिखाया जाए. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग परियोजनाओं में देरी कर रहे हैं और अड़चनें पैदा कर रहे हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इस तरह की देरी पर एक शोध पत्र तैयार होना चाहिए. इसमें देरी के लिए जिम्मेदार सीजीएम और जीएम की तस्वीरें होनी चाहिए.
मंत्री ने कहा कि एनएचएआई अक्षम अधिकारियों का 'स्थल' बना हुआ है, जो अड़चनें पैदा कर रहे हैं. ये अधिकारी प्रत्येक मामले को समिति के पास भेज देते हैं. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि ऐसे अधिकारियों को 'निलंबित' और बर्खास्त किया जाना चाहिए और कामकाज में सुधार लाया जाना चाहिए.