दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

70 वर्षों में सिर्फ कांग्रेस नेताओं और उनके चेलों की गरीबी दूर हुई : गडकरी - nitin gadkari targets congress party

झारखंड के विश्रामपुर विधानसभा में एक चुनावी सभा के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. गडकरी ने कांग्रेस पर गरीबी दूर करने के नाम पर सिर्फ अपनी और अपने नेताओं की गरीबी दूर करने का आरोप लगाया.

नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री भाजपा (नितिन गडकरि)

By

Published : Nov 23, 2019, 8:16 AM IST

Updated : Nov 23, 2019, 4:23 PM IST

रांची : झारखंड के विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा के दौरान केंद्रीय मंत्री तथा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. गडकरी ने आरोप लगाया कि आजादी के बाद 70 वर्षों में कांग्रेस ने पुश्त दर पुश्त देश में गरीबी दूर करने के नारे दिये. हालांकि जनता की गरीबी तो दूर हो न सकी, लेकिन कांग्रेसी नेताओं और उनके कुछ चेलों की गरीबी दूर होती रही.

गडकरी ने यहां विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को दोपहर अपनी चुनावी सभा में कांग्रेस पर यह आरोप लगाये.

उन्होंने कहा कि वह पंडित जवाहर लाल नेहरू के परनाती राहुल गांधी से पूछते हैं कि जब तुम्हारे परनाना देश से गरीबी दूर करने की बात करते थे तो कुछ नहीं हो सका. तुम्हारी दादी इंदिरा गांधी चुनावों में सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा दिया करती थीं और इसी मुद्दे पर वह अनेक चुनाव जीतीं, लेकिन देश से गरीबी बिलकुल नहीं दूर हुई. इसके बाद बारी आई तुम्हारे पिता राजीव गांधी की तो उन्होंने तो स्वीकार ही कर लिया कि जब दिल्ली से एक रुपया जनता को भेजा जाता है तो 85 पैसे बीच के दलाल खा जाते हैं और सिर्फ 15 पैसे ही जनता के पास पहुंच पाते हैं.

गडकरी ने सवाल किया, 'क्या अब राहुल गांधी देश से गरीबी मिटा सकते हैं?'

इसी प्रकार जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के केंद्र सरकार के फैसले के बारे में उन्होंने कहा कि इससे देश के सभी नागरिकों में आत्मसम्मान बढ़ा है. उन्होंने सवाल किया कि आखिर केंद्र सरकार ने जब यह कदम उठाया तो आपने उसकी मुखालफत क्यों की?

उन्होंने सवाल पूछा कि देश की आजादी के बाद से 70 वर्षों तक कांग्रेस एवं अन्य सरकारों ने आखिर 370 हटाने के बारे में कोई भी फैसला क्यों नहीं किया?

उन्होंने देश की आधारभूत संरचना के विकास के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद किया और कहा कि अब उसी तरह के बड़ा काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार कर रही है.

Last Updated : Nov 23, 2019, 4:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details