रांची : झारखंड के विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा के दौरान केंद्रीय मंत्री तथा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. गडकरी ने आरोप लगाया कि आजादी के बाद 70 वर्षों में कांग्रेस ने पुश्त दर पुश्त देश में गरीबी दूर करने के नारे दिये. हालांकि जनता की गरीबी तो दूर हो न सकी, लेकिन कांग्रेसी नेताओं और उनके कुछ चेलों की गरीबी दूर होती रही.
गडकरी ने यहां विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को दोपहर अपनी चुनावी सभा में कांग्रेस पर यह आरोप लगाये.
उन्होंने कहा कि वह पंडित जवाहर लाल नेहरू के परनाती राहुल गांधी से पूछते हैं कि जब तुम्हारे परनाना देश से गरीबी दूर करने की बात करते थे तो कुछ नहीं हो सका. तुम्हारी दादी इंदिरा गांधी चुनावों में सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा दिया करती थीं और इसी मुद्दे पर वह अनेक चुनाव जीतीं, लेकिन देश से गरीबी बिलकुल नहीं दूर हुई. इसके बाद बारी आई तुम्हारे पिता राजीव गांधी की तो उन्होंने तो स्वीकार ही कर लिया कि जब दिल्ली से एक रुपया जनता को भेजा जाता है तो 85 पैसे बीच के दलाल खा जाते हैं और सिर्फ 15 पैसे ही जनता के पास पहुंच पाते हैं.