नागपुर : केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश में हर साल पांच लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, तकरीबन 1.5 लाख लोग मारे जाते हैं और ढाई से तीन लाख लोग घायल होते हैं.
गडकरी ने शनिवार को यहां सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में कहा कि आकड़ों के मुताबिक सड़क दुर्घटना में मरने वालों में 62 फीसदी 18 से 35 आयु वर्ग के बीच होते हैं.
उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए कहा, 'हमारे मंत्रालय द्वारा बहुत प्रयास करने के बावजूद दुर्घटनाओं की संख्या कम नहीं हो पा रही है.'