दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फांसी पर रोक लगाने फिर कोर्ट पहुंचे निर्भया के दरिंदे, तिहाड़ प्रशासन को नोटिस - निर्भया केस

निर्भया के दोषी फांसी से बचने के लिए नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं. फांसी की सजा पाए दोषियों के वकील ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में एक याचिका दायर की. इस याचिका पर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस और तिहाड़ प्रशासन को नोटिस जारी किया है. इस याचिका पर कोर्ट कल सुनवाई करेगा.

nirbhaya
निर्भया

By

Published : Mar 18, 2020, 5:11 PM IST

Updated : Mar 18, 2020, 5:53 PM IST

नई दिल्ली : निर्भया दुष्कर्म मामले में फांसी की सजा पाए दोषियों के वकील ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में एक याचिका दायर की, जिसमें कहा गया है कि एक दोषी की दूसरी दया याचिका अभी भी लंबित है, इसलिए दोषियों की मौत की सजा पर रोक लगा दी जाए. इस याचिका पर निचली अदालत ने तिहाड़ प्रशासन और पुलिस को नोटिस जारी किया है.

बता दें, दोषियों के खिलाफ अब तक चार बार डेथ वारंट जारी हो चुका है, लेकिन दोषी फांसी से बचने के लिए लगातार याचिकाएं दायर कर रहे हैं.

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने याचिका पर नोटिस जारी करते हुए कहा कि कोर्ट इस मामले में कल सुनवाई करेगा.

बता दें, दोषी अक्षय सिंह ने मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास दूसरी दया याचिका भेजी थी.

वहीं, पवन गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट में घटना के समय नाबालिग होने का दावा करने वाली याचिका के खारिज होने के खिलाफ क्यूरेटिव पिटिशन दायर की थी.

निर्भया केस : दिल्ली उच्च न्यायलय ने दोषी मुकेश की याचिका को सुरक्षित रखा

बता दें, निर्भया के दोषियों- मुकेश सिंह (32), पवन (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय (31) को 20 मार्च को सुबह 5.30 बजे फांसी दी जानी है.

Last Updated : Mar 18, 2020, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details