चेन्नईः तमिलनाडु के विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की छापेमारी की गई. ये छापेमारी ‘अंसारुल्ला’ आतंकवादी मॉड्यूल मामले की एनआईए की जांच के तहत की जा रही है. इसके मद्देनजर पुलिस ने चेन्नई, मदुरै, तिरुनेलवेली और रामनाथपुरम जिलों में छापेमारी की है.
इस संबंध में पुलिस की ओर से ज्यादा जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है. गौरतलब है, इस छापेमारी से एक दिन पहले NIA की विशेष अदालत ने जांच एजेंसी को उन 16 लोगों को आठ दिन की हिरासत में लेने की अनुमति दी थी, जो आतंकवादी संगठन 'अंसारुल्ला' बनाने का कथित तौर पर प्रयास कर रहे थे.
NIA ने कहा था कि एजेंसी को आरोपियों को हिरासत में लेने की इसलिए जरूरत है ताकि उन्हें जांच के दौरान उनके खिलाफ एकत्रित किए गए साक्ष्यों की पुष्टि के लिए विभिन्न स्थानों पर ले जाया जा सके. NIA के अभियोजन पक्ष ने अदालत में दलील दी कि आरोपियों ने ISIS और अल-कायदा जैसे आतंकवादी संगठनों को सहायता दी है.
गौरतलब है कि तमिलनाडु में ‘अंसारुल्ला’ नाम का आतंकवादी संगठन बनाने का कथित तौर पर प्रयास करने के लिए सऊदी अरब से भारत भेजे जाने के बाद 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि दो को पिछले शनिवार को राज्य से गिरफ्तार किए गए थे.
पढ़ें:NIA ने FIFA फंडिंग मामले में 3 लोगों के खिलाफ दायर किया आरोप पत्र
बता दें, जब्त की गई सामग्री एनआईए मामलों के लिये यहां बनी विशेष अदालत के समक्ष पेश की जाएगी और डिजिटल उपकरणों को साइबर फोरेंसिक जांच के लिये भेजा जाएगा. एनआईए ने कहा कि मामला इस पुख्ता सूचना पर दर्ज किया गया था कि आरोपी आतंकी संगठन आईएसआईएस, अलकायदा और सिमी से भारत और भारत के बाहर संबद्ध थे.
उन्होंने आतंकी संगठन ‘अंसारुल्ला’ बनाकर सरकार के खिलाफ जंग छेड़ने की साजिश रची और तैयारी की. इसमें कहा गया, 'आरोपी सदस्यों और उनके सहयोगियों ने देश में इस्लामी शासन स्थापित करने के उद्देश्य से भारत में आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिये रकम जुटाई और तैयारियां कीं.' एनआईए ने मामले के संबंध में कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया था.