नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया है कि डीएसपी देविंदर सिंह कोनिलंबित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस सरकार से देविंदर सिंह को बर्खास्त करने की सिफारिश करेगी.
डीएसपी देवेंद्र सिंह से अवार्ड मिला था इस बात को खारिज करते हुए दिलबाग सिंह ने कहा कि गर्वमेंट ऑफ इंडिया और गृह मंत्रालय की तरफ से उसको कोई भी अवार्ड नहीं मिला था. डीएपी को जम्मू कश्मीर राज्य की तरफ से उसको अवार्ड दिया था लेकिन हम सरकार से सिफारिश करेंगे कि उसके इस कृत्य को देखते हुए अवार्ड को वापस लिया जाए.
उन्होंने कहा कि देविंदर सिंह से पूछताछ के दौरान जो खुलासा हुआ है, वह अभी साझा नहीं की जा सकती. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरीके का व्यवहार हम आतंकवादियों के साथ करते हैं, उसी तरीके का व्यवहार उसके साथ कर रहें हैं.
इससे पहले केंद्र सरकार ने डीएसपी देविंदर केस की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी है. इसी बीच सिंह से पूछताछ करने के लिए एनआईए की चार सदस्यीय टीम बुधवार की सुबह नई दिल्ली से जम्मू- कश्मीर के रवाना हो गई. सूत्रों ने कहा कि सिंह को एनआईए अदालत में पेश करने से पहले और पूछताछ करने के लिए उन्हें दिल्ली लाया जा सकता है.
गौरतलब है कि मंगलवार को एनआईए की टीम ने सिंह से कई घंटो तक पूंछताछ की.