दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

निलंबित डीएसपी देविंदर की बर्खास्तगी के लिए सरकार से करेंगे सिफारिश : डीजीपी - nia may bring davinder singh to delhi

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की चार सदस्यीय टीम नई दिल्ली से जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हो गई है. एनआईए की टीम डीएसपी से पूछताछ करेगी और उन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली भी ला सकती है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया है कि डीएसपी देविंदर सिंह को निलंबित कर दिया गया है. जानें पूरा मामला...

ETVBHARAT
देंविंदर सिंह और दिलबाग सिंह

By

Published : Jan 15, 2020, 5:51 PM IST

Updated : Jan 15, 2020, 6:32 PM IST

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया है कि डीएसपी देविंदर सिंह कोनिलंबित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस सरकार से देविंदर सिंह को बर्खास्त करने की सिफारिश करेगी.

डीएसपी देवेंद्र सिंह से अवार्ड मिला था इस बात को खारिज करते हुए दिलबाग सिंह ने कहा कि गर्वमेंट ऑफ इंडिया और गृह मंत्रालय की तरफ से उसको कोई भी अवार्ड नहीं मिला था. डीएपी को जम्मू कश्मीर राज्य की तरफ से उसको अवार्ड दिया था लेकिन हम सरकार से सिफारिश करेंगे कि उसके इस कृत्य को देखते हुए अवार्ड को वापस लिया जाए.

डीएसपी देविंदर के मामले पर जानकारी देते दिलबाग सिंह

उन्होंने कहा कि देविंदर सिंह से पूछताछ के दौरान जो खुलासा हुआ है, वह अभी साझा नहीं की जा सकती. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरीके का व्यवहार हम आतंकवादियों के साथ करते हैं, उसी तरीके का व्यवहार उसके साथ कर रहें हैं.

इससे पहले केंद्र सरकार ने डीएसपी देविंदर केस की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी है. इसी बीच सिंह से पूछताछ करने के लिए एनआईए की चार सदस्यीय टीम बुधवार की सुबह नई दिल्ली से जम्मू- कश्मीर के रवाना हो गई. सूत्रों ने कहा कि सिंह को एनआईए अदालत में पेश करने से पहले और पूछताछ करने के लिए उन्हें दिल्ली लाया जा सकता है.

गौरतलब है कि मंगलवार को एनआईए की टीम ने सिंह से कई घंटो तक पूंछताछ की.

सूत्रों के मुताबिक सिंह ने पूछताछ के दौरान हिज्बुल मुजाहिदिन के आतंकवादियों के साथ उनकी निकटता के संबंध में कई विवरण दिए हैं.

ज्ञातव्य है कि जम्मू-कश्मीर के कुलगांव से सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों के साथ देविंदर सिंह को गिरफ्तार किया था.

सिंह की गिरफ्तारी से विपक्षी दलों के साथ ही राजनीतिक गलियारे में उथल-पुथल मच गई है, जो पुलवामा हमले की समीक्षा करने की मांग कर रहें हैं.

ये भी पढ़ें- गिरफ्तार डीएसपी 26 जनवरी के लिए रच रहा था बड़ी आतंकी साजिश, जांच में मिले संकेत

स्मरण रहे कि सिंह को पिछले साल 15 अगस्त को आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए वीरता पदक से सम्मानित किया गया था. सिंह को कथित रूप से 2001 में संसद पर हुए हमले में शामिल होने के लिए भी नामित किया गया था.

Last Updated : Jan 15, 2020, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details