दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में 104 बच्चों की मौत: केंद्र और बिहार सरकार को मानवाधिकार आयोग का नोटिस - राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का केंद्र सरकार को नोटिस

बिहार में चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और बिहार सरकार को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. पढ़ें पूरी खबर...

कॉन्सेप्ट फोटो

By

Published : Jun 18, 2019, 12:03 AM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में इन्सेफ्लाइटिस (चमकी बुखार) से बच्चों की मौत की खबर पर सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और बिहार सरकार को नोटिस भेजा है. बता दें, चमकी बुखार से अब तक 104 बच्चों की मौत हो चुकी है.

बिहार में एक्यूट इन्सेफ्लाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से करीब 104 बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं चिकित्सकों की हड़ताल के कारण स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'मानवाधिकार आयोग ने बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पिछले कुछ दिनों से एक्यूट इन्सेफ्लाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से मरने वाले बच्चों की बढ़ती संख्या का स्वत: संज्ञान लिया है.'

मानवाधिकार आयोग ने बयान जारी कर बताया कि आयेाग ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्रालय के सचिव और बिहार के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए जापानी इन्सेफ्लाइटिस वायरस, एक्यूट इन्सेफ्लाइटिस सिंड्रोम पर नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम को लागू करने की स्थिति पर भी रिपोर्ट मांगी गई है.

पढ़ें-बिहार में चमकी बुखार और लू का कहर, भाजपा ने सरकार का किया बचाव

बयान में कहा गया, 'आयोग अस्पताल में भर्ती बच्चों को दी जाने वाली चिकित्सा और पीड़ित परिवारों को राज्य सरकार की तरफ से दी जाने वाली राहत एवं पुनर्वास की स्थिति के बारे में भी जानना चाहता है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details