नई दिल्ली: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में इन्सेफ्लाइटिस (चमकी बुखार) से बच्चों की मौत की खबर पर सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और बिहार सरकार को नोटिस भेजा है. बता दें, चमकी बुखार से अब तक 104 बच्चों की मौत हो चुकी है.
बिहार में एक्यूट इन्सेफ्लाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से करीब 104 बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं चिकित्सकों की हड़ताल के कारण स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'मानवाधिकार आयोग ने बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पिछले कुछ दिनों से एक्यूट इन्सेफ्लाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से मरने वाले बच्चों की बढ़ती संख्या का स्वत: संज्ञान लिया है.'