नई दिल्ली :देश में ब्रिटेन से लौटे कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित और नौ मरीजों की पुष्टि की गई है और इसके साथ ही भारत में इस वक्त इसके मरीजों की कुल संख्या 38 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. महाराष्ट्र में आठ, राजस्थान में तीन और केरल में छह लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद देशभर में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 55 तक पहुंच गई है.
राजस्थान में मिले कोरोना स्ट्रेन के तीन मरीज
राजस्थान में नये कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. श्रीगंगानगर में कोरोना के नये स्ट्रेन के एक साथ तीन मामले सामने आए हैं. तीनों मरीज सादुलशहर कस्बे के रहने वाले हैं, जो पिछले दिनों ब्रिटेन से लौटे थे. यूके स्ट्रेन की पुष्टि होने के बाद चिकित्सा विभाग और अधिकारी हरकत में आ गए हैं. जानकारी के अनुसार, 18 दिसंबर को तीन लोग ब्रिटेन से भारत लौटे थे.
श्रीगंगानगर पहुंचने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने इनका सैंपल लेकर पुणे भेजा था. इस दौरान तीनों होम क्वारंटाइन में थे. सोमवार शाम को इनकी रिपोर्ट आई, जिसमें यूके स्ट्रेन पॉजिटिव मिले हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने तीनों मरीजों पर विशेष निगरानी शुरू कर दी है.
एक ही परिवार के हैं तीनों मरीज
गौरतलब है कि गंगानगर में 18 दिसंबर को कुल 23 लोग ब्रिटेन से लौटे थे. यूके से लौटे 23 लोगों में से 12 श्रीगंगानगर शहर के थे. सादुलशहर के एक परिवार के 3 लोग 18 दिसंबर को ब्रिटेन से लौटे थे. ये तीनों 28 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. नये स्ट्रेन की जांच के लिए तीनों के सैंपल पुणे भेजे गए थे. सोमवार को तीनों लोगों में कोरोना का यूके स्ट्रेन पाया गया है. यूके स्ट्रेन मिलने वालो में पति-पत्नी और एक बच्चा है.
महाराष्ट्र में मिले आठ मरीज
सोमवार शाम को महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया है कि ब्रिटेन से लौटे 8 यात्रियों को COVID-19 की जांच में पॉजिटिव पाया गया है. उन्होंने बताया कि इन लोगों को न्यू कोरोना स्ट्रेन से संक्रमित पाया गया है.
संक्रमित लोगों में से पांच मुंबई के रहने वाले हैं और एक-एक पुणे, ठाणे और मीरा भायंदर के हैं. राजेश टोपे ने बताया कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का कार्य चल रहा है.
केरल में छह मरीज मिले
केरल में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के छह मरीज पाए गए हैं. केरल की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने यह जानकारी दी है.