दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम में कोरोना के 156 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 500 के पार पहुंची - असम में कोरोना संक्रमित

असम में एक ही दिन में कोरोना के 156 नए मामले सामने आए हैं. यह असम में एक दिन में पॉजिटिव केस की सबसे ज्यादा संख्या है. इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 500 के पार पहुंच गई है. पढे़ं विस्तार से...

ETV BHARAT
सांकेतिक चित्र

By

Published : May 26, 2020, 8:04 AM IST

Updated : May 26, 2020, 9:45 AM IST

गुवाहाटी : असम में सोमवार को एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 156 नए मरीज सामने आने के साथ ही राज्य में इस महामारी के मामले 500 के पार पहुंच गए. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने यह जानकारी दी.

सरमा ने अपने ट्वीट में बताया कि इन नए मामलों के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़कर 548 हो गए, उनमें से 479 मरीजों का उपचार चल रहा है.

उन्होंने ट्वीट किया कि सावधान, कोविड-19 के नौ नए मामलों की पुष्टि. नमूने लोगों को पृथक-वास में भेजने से पहले लिए गए थे. सभी नए मामले बारपेटा जिले के हैं.

इससे पहले दिन में सरमा ने कई ट्वीट कर बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 147 मामले सामने आए हैं, जिनमें से सबसे अधिक 59 मामले गोलाघाट जिले में आए हैं.

उन्होंने ट्वीट किया कर बताया कि करीमगंज से 21, लखीमपुर में 17, गुवाहाटी से 15, कोकराझार में छह, कछार और शिवसागर में पांच-पांच, धेमाजी और हैलाकांडी से चार-चार, दक्षिण सलमारा मनकछार से तीन, तिनसुकिया और नलबाड़ी में दो-दो, नौगांव, मोरीगांव, गोवालपाड़ा और जोरहाट से एक-एक नए मरीज सामने आए हैं.

उन्होंने बताया कि दूसरी तरफ पांच मरीज स्वस्थ हुए और राज्य के विभिन्न अस्पतालों से उन्हें छुट्टी दी गई है जिनमें तीन गुवाहटी और दो जोरहाट के हैं.

सरमा ने कहा कि बाहर से लौटे लोगों में ज्यादातर कोरोना वायरस संक्रमित पाये गए हैं.

पढ़ें-दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 635 मामले सामने आए, अब तक 276 मौत

सरमा ने कहा कि यह स्पष्ट किया जाता है सभी नमूने उन लोगों से लिए गए जो बाहर से आए थे और उन्हें पृथक-वास केंद्रों में भेजा गया था. असम में कोविड-19 के अधिकतर मरीज बाहर से आए हैं न कि स्थानीय स्तर पर संक्रमित हुए हैं.

उन्होंने बताया कि कुल 548 मामलों में चार मरीजों की मौत हो गई जबकि 62 स्वस्थ हो गए. इसके अलावा तीन मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं.

लॉकडाउन के दौरान अंतर-राज्यीय सड़क यातायात सेवा और रेल मार्ग सेवा शुरू होने के बाद यहां कोविड-19 के मामले बढ़े हैं.

दो महीने तक देश में यात्री विमान सेवा बंद रहने के बाद दोबारा इसके खुलने पर अधिकारियों को आशंका है कि मामले और भी तेजी से बढ़ सकते हैं.

राज्य में लौटने वाले सभी लोगों की जांच के लिए प्रशासन ने पांच क्षेत्रीय जांच शिविर शुरू किए हैं और इसी तरह की सुविधा पहले से ही जिला मुख्यालयों और स्थानीय स्तर पर उपलब्ध है.

Last Updated : May 26, 2020, 9:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details