नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद विरोधी आंदोलन के अगुवा रहे नेल्सन मंडेला की जयंती पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उनके साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा कि मंडेला ने वर्षों पहले कहा था कि उनको राजनीति में होना चाहिए.
प्रियंका ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर कर कहा, 'दुनिया को नेल्सन मंडेला जैसे व्यक्तियों की कमी आज पहले से ज्यादा महसूस होती है. उनका जीवन सत्य, प्रेम और आजादी की मिसाल है.'
उन्होंने कहा, 'मेरे लिए वह अंकल नेल्सन थे जिन्होंने किसी और के कहने से पहले ही कह दिया था कि मुझको राजनीति में होना चाहिए. वह हमेशा मेरे प्रेरणास्रोत और मार्गदर्शक बने रहेंगे.'