नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए दाखिला प्रक्रिया जारी है. वहीं डीयू से संबद्ध नॉन कॉलेजिएट विमेंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) के जरिए दूसरी कटऑफ लिस्ट जारी कर दी गई हैं. बता दें कि दूसरी कटऑफ में 0.25 से लेकर सात फीसदी तक की गिरावट की गई है.
एनसीवेब ने जारी किया दूसरा कटऑफ
बता दें कि एनसीवेब ने शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए दूसरा कटऑफ जारी कर दिया है. वहीं बीकॉम में दाखिले के लिए जहां मिरांडा हाउस ने सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए 87 फीसदी कटऑफ निकाला था. वहीं दूसरे कटऑफ में 0.25 फीसदी की कटौती करते हुए 86.75 कटऑफ निकाला है, जबकि इकोनॉमिक्स और पॉलिटिकल साइंस के साथ में बीए प्रोग्राम में दूसरे कटऑफ में सामान्य श्रेणी की छात्राओं के दाखिले बंद हो गए हैं.
एनसीवेब का दूसरा कटऑफ जारी पढ़ें :इस वित्त वर्ष में केन्द्र-राज्यों का राजकोषीय घाटा दोगुना होने की आशंका
आदिति कॉलेज ने कटऑफ में कटौती
वहीं अन्य कॉलेजों की बात करें तो जहां हंसराज ने पहला कटऑफ सामान्य श्रेणी की छात्राओं के लिए 87 फीसदी रखा था. वहीं दूसरे कटऑफ में आधे फीसद की कमी करते हुए 86.50 पर कटऑफ निकाला है. दूसरे कटऑफ में सबसे ज्यादा कटौती आदिति कॉलेज ने की है. बता दें कि अदिति कॉलेज ने बीकॉम में सात फीसदी की कटौती करते हुए दूसरा कटऑफ 72 फीसद पर निकाला है. वहीं इकोनॉमिक्स और पॉलिटिकल साइंस के साथ में बीए प्रोग्राम की कटऑफ में आधे फीसद की कटौती करते हुए हंसराज कॉलेज ने 87.50 पर कटऑफ जारी की है. बता दें कि हंसराज और मिरांडा कॉलेज की पहली कटऑफ भी इकोनॉमिक्स और पॉलिटिकल साइंस के साथ बीए प्रोग्राम के लिए 88 फीसदी था, जो कि सबसे ज्यादा था.