मुंबई : राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेलप्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से समन दिए जाने के बाद ईडी कार्यालय पहुंचे. ईडी ने पटेल कोअपराध जगत के सरगना दाउद इब्राहीम के सहायक इकबाल मिर्ची की कथित अवैध संपत्तियों से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में समन भेजा था.
अधिकारियों ने बताया कि संप्रग सरकार के कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री रहे पटेल सुबह दक्षिण मुंबई स्थित ईडी के कार्यालय पहुंचे. समझा जाता है कि ईडी धनशोधन की रोकथाम कानून के तहत पटेल का बयान दर्ज करेगा.
पटेल द्वारा प्रवर्तित एक रियल इस्टेट कंपनी और इकबाल मिर्ची की पत्नी के बीच हुए एक सौदे को ले कर जांच चल रही है.
विमानन घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक अन्य मामले में ईडी पटेल से पहले ही पूछताछ कर चुका है.