दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इकबाल मिर्ची से डील : ED के सामने पेश हुए NCP नेता प्रफुल्ल पटेल

वरिष्ठ एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय पहुंचे. उन्हें ईडी ने समन जारी किया था.

By

Published : Oct 18, 2019, 10:58 AM IST

Updated : Oct 18, 2019, 2:18 PM IST

ईडी कार्यलय जाते प्रफुल्ल पटेल

मुंबई : राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेलप्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से समन दिए जाने के बाद ईडी कार्यालय पहुंचे. ईडी ने पटेल कोअपराध जगत के सरगना दाउद इब्राहीम के सहायक इकबाल मिर्ची की कथित अवैध संपत्तियों से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में समन भेजा था.

अधिकारियों ने बताया कि संप्रग सरकार के कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री रहे पटेल सुबह दक्षिण मुंबई स्थित ईडी के कार्यालय पहुंचे. समझा जाता है कि ईडी धनशोधन की रोकथाम कानून के तहत पटेल का बयान दर्ज करेगा.

ईडी कार्यलय जाते प्रफुल्ल पटेल

पटेल द्वारा प्रवर्तित एक रियल इस्टेट कंपनी और इकबाल मिर्ची की पत्नी के बीच हुए एक सौदे को ले कर जांच चल रही है.

विमानन घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक अन्य मामले में ईडी पटेल से पहले ही पूछताछ कर चुका है.

ईडी के अधिकारियों के अनुसार, पटेल की मिलेनियम डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटिड ने 2006-07 में सीजे हाउस नामक एक इमारत का निर्माण किया था.इस इमारत की तीसरी और चौथी मंजिल मिर्ची की पत्नी हाजरा इकबाल के नाम स्थानांतरित कर दी गई, जिस जमीन पर इमारत बनाई गई, बताया जाता है कि वह जमीन मिर्ची की है.

पढ़ें- भाजपा के पास हर सवाल का जवाब अनुच्छेद 370 होता है : शरद पवार

पटेल और उनकी पार्टी ने सौदे में कुछ भी गलत किए जाने से इंकार करते हुए कहा है कि संपत्ति के दस्तावेज बताते हैं लेकिन लेन-देन पूरी तरह साफ सुथरा और पारदर्शी है.

हाल ही में पटेल ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान अपने कथित सौदे की खबरों को कोरी अटकलें बता कर खारिज कर दिया था.

Last Updated : Oct 18, 2019, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details