दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र गतिरोध पर अजित पवार ने कहा - सोनिया से मुलाकात करेंगे राकांपा प्रमुख

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर गतिरोध के बीच राकांपा प्रमुख शरद पवार दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. पढ़ें पूरा विवरण......

राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार

By

Published : Nov 2, 2019, 8:41 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 9:38 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर गतिरोध के बीच राकांपा प्रमुख शरद पवार सोमवार को नयी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने यह जानकारी दी है.

महाराष्ट्र में पूर्ववर्ती कांग्रेस-राकांपा सरकार में उप मुख्यमंत्री रहे अजित पवार ने शनिवार को यह भी कहा कि दोनों पार्टियां विधानसभा चुनाव परिणाम वाले दिन (24 अक्टूबर) से ही कह रही हैं कि वे विपक्ष में बैठेंगी.

अजित ने संवाददाताओं से कहा,' शरद पवार सोमवार को दिल्ली जाएंगे. मेरे पास सूचना है कि उनकी और सोनिया गांधी के बीच हाल में फोन पर बात हुई थी...वह (दिल्ली में) उनसे बात करेंगे...काफी कुछ इस पर निर्भर करेगा कि उनके बीच क्या चर्चा होती है.'

उन्होंने कहा, 'यद्यपि कांग्रेस और राकांपा का परिणाम वाले दिन से ही यह कहना है कि उन्हें विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है. हमने खुद को विपक्ष में बैठने के लिए तैयार किया है.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में किसी भी पार्टी या गठबंधन ने अब तक सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया है.

हाल में 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए हुए चुनाव में भाजपा ने 105 सीटें, उसकी सहयोगी शिवसेना ने 56, राकांपा ने 54 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीती थीं. भाजपा और शिवसेना ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. यद्यपि दोनों के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान चल रही है.

पढ़ें :महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की धमकी न दे भाजपा : शिवसेना

ऐसी अटकलें थीं कि शिवसेना सरकार बनाने के लिए राकांपा के साथ हाथ मिला सकती है और कांग्रेस बाहर से समर्थन दे सकती है. कुछ प्रदेश कांग्रेस नेताओं ने कहा भी है कि पार्टी को भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए शिवसेना का समर्थन करना चाहिए. यद्यपि शरद पवार ने कहा है कि उनकी पार्टी विधानसभा में विपक्ष में बैठेगी.

Last Updated : Nov 2, 2019, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details