रांची : प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) ने भाजपा नेता जयवर्द्धन सिंह हत्याकांड में हाथ होने से इनकार किया है. मामले में JJMP ने मीडिया को बताया कि साजिश के तहत उन्हें बदनाम किया जा रहा है.
हत्याकांड का खुलासा
बता दें कि लातेहार के भाजपा महामंत्री जयवर्द्धन सिंह की बरवाडीह थाना से कुछ ही दूरी पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड का खुलासा करते हुए लातेहार पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया था. इस दौरान पुलिस ने मीडिया को बताया था कि हत्या के पीछे JJMP का हाथ है. जेजेएमपी के जोनल कमांडर मनोहर के कहने पर घटना को अंजाम दिया गया है.