दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नक्सली संगठन JJMP ने भाजपा नेता की हत्या को लेकर की निष्पक्ष जांच की मांग - नक्सली संगठन JJMP का इंकार

प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) ने भाजपा नेता जयवर्द्धन सिंह हत्याकांड में हाथ होने से इनकार किया है. मामले में JJMP ने मीडिया को बताया कि साजिश के तहत उन्हें बदनाम किया जा रहा है.

नक्सली संगठन JJMP
नक्सली संगठन JJMP

By

Published : Jul 15, 2020, 3:03 AM IST

रांची : प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) ने भाजपा नेता जयवर्द्धन सिंह हत्याकांड में हाथ होने से इनकार किया है. मामले में JJMP ने मीडिया को बताया कि साजिश के तहत उन्हें बदनाम किया जा रहा है.

हत्याकांड का खुलासा

बता दें कि लातेहार के भाजपा महामंत्री जयवर्द्धन सिंह की बरवाडीह थाना से कुछ ही दूरी पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड का खुलासा करते हुए लातेहार पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया था. इस दौरान पुलिस ने मीडिया को बताया था कि हत्या के पीछे JJMP का हाथ है. जेजेएमपी के जोनल कमांडर मनोहर के कहने पर घटना को अंजाम दिया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पढ़ें - बंगाल भाजपा नेता की मौत फांसी लगाने से हुई : पोस्टमार्टम रिपोर्ट

निष्पक्ष जांच की मांग

मामले में जेजेएमपी के जोनल कमांडर मनोहर ने मीडिया को बताया कि हत्या के पीछे उसका हाथ नहीं है. संगठन का इस हत्याकांड से कोई लेना-देना नहीं है. जबरदस्ती संगठन को बदनाम करने के लिए फंसाया जा रहा है. उसने बताया कि जयवर्द्धन सिंह के साथ उसका ठेकेदारी या लेवी का कोई विवाद नहीं था. मनोहर ने यह भी बताया कि संगठन का किसी भी काम के लिये उससे संपर्क नहीं था. उसने मामले में निष्पक्ष जांच की भी मांग की है. मनोहर ने लातेहार के घने जंगलों में मीडिया से बातचीत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details