सुकमा : नक्सलियों ने फिर एक कायराना करतूत को अंजाम दिया है. ताड़मेटला इलाके के पास नक्सलियों ने एक IED विस्फोट किया. विस्फोट में शहीद कमांडेंट महाराष्ट्र के रहने वाले थे. सात जवानों की हालत स्थिर बताई जा रही है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने पुष्टि की है. शहीद असिसटेंट कमांडेट बुर्कापाल कैंप में पदस्थ थे. आईईडी ब्लास्ट में सेकेंड इन कमांड दिनेश सिंह भी घायल हुए हैं.
सुकमा में IED ब्लास्ट में जवान घायल माना के चौथी बटालियन परेड ग्राउंड में शहीद असिसटेंट कमांडेंट नितिन भालेराव को अंतिम सलामी दी जाएगी. जिसमें राज्यपाल, सीएम, डीजीपी समेत सीआरपीएफ के अधिकारी शामिल होंगे. सलामी के बाद मुंबई की रेगुलर फ्लाइट से पार्थिव शरीर गृहग्राम भेजा जाएगा.
सुकमा में शहीद हुए असिसटेंट कमांडेट नितिन भालेराव नक्सलियों के हमले में कोबरा 206 बटालियन के 8 जवान घायल हो गए. घायलों में सात जवानों को हेलीकॉप्टर की मदद से रायपुर रेफर किया गया है. जवानों का इलाज बुर्कापाल कैम्प में जारी है. चिंतलनार कैंप से 6 किलोमीटर की दूरी पर नक्सलियों ने IED बम लगा रखा था.
जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात CRPF 206 कोबरा बटालियन के जवान इलाके में गस्त पर थे, जब ताड़मेटला के पास नक्सलियों ने IED में विस्फोट कर दिया.
सुकमा में IED ब्लास्ट में जवान घायल गौरतलब है कि सुकमा में नक्सल घटनाएं दोबारा बढ़ने लगी है. नक्सली लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. हाल के दिनों में नक्सलियों ने दोबारा अपने आंतक से सुकमा को डराया है. 21 नवंबर को नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर दो ग्रामीणों की हत्या कर दी थी. नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर दोनों युवकों को मौत के घाट उतार दिया था. दोनों युवक कोंटा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. नक्सलियों ने 17 नवंबर की देर रात दोनों युवकों को घर से अगवा कर लिया और दूसरे दिन गांव में जनअदालत लगाकर उनकी हत्या कर दी. जिसके बाद से सुरक्षा बल भी सतर्क हो गए थे.
पढ़ें:रणनीति पर मंथन: बस्तर के अफसरों से मीटिंग के बाद रायपुर रवाना हुए के विजय कुमार
अभी-अभी लौटे हैं सुरक्षा सलाहकार
हाल के दिनों में वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार बस्तर के दौरे पर आए थे. 26 नवंबर को नक्सल मुद्दे पर जगदलपुर शहर के पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर में लगभग एक घंटे तक पुलिस के तमाम बड़े आला अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से सीआरपीएफ के डीजीपी, एडीजी, नक्सल ऑपरेशन के एडीजी और सीआरपीएफ आईजी, डीआईजी समेत संभाग के पांचों जिलों के एसपी और पुलिस के आला अधिकारी मौजूद थे.