लातेहारः जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरियाखाड़ कोल प्रोजेक्ट में शुक्रवार की रात अज्ञात उग्रवादियों ने हमला बोल दिया और चार ट्रकों में आग लगा दी. ट्रक के चालक और खलासी को निशाना बनाकर उग्रवादियों ने गोली भी चलाई, जिसमें चार लोगों गोली लगने से घायल हो गए. लगभग आधा घंटा तक कोलियरी में उत्पात मचाने के बाद उग्रवादी वहां से भाग गए. घटना की सूचना मिलने के बाद बालूमाथ से पुलिस बल घटनास्थल की ओर रवाना हुई.
दरअसल शुक्रवार की रात 7:30 बजे अचानक हथियारबंद उग्रवादी कोलियरी के कांटा घर के पास पहुंचे और जमकर फायरिंग करने लगे. इस दौरान उग्रवादियों की गोली का शिकार ट्रक के पास खड़े लोग बने, जिसमें चालक वंश रोपण मुंडा, खलासी पिंटू यादव, अनिल यादव और सूरज गंझू गोली लगने से घायल हो गए.