दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत पर 'अंडरवाटर' हमले की ताक में जैश, नौसेना ने बढ़ाई सुरक्षा - आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद

नौसेना प्रमुख एडमिरल ने बताया कि जैश के आतंकी भारत पर हमला करने की फिराक में हैं. उन्होंने बताया कि आतंकी समुद्र के रास्ते से अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. देखें और क्या कुछ बोले नेवी चीफ एडमिरल...

नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह

By

Published : Aug 26, 2019, 10:18 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 9:32 AM IST

नई दिल्ली/मुंबई: खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी भारत में हमला करने की फिराक में हैं. एजेंसियों का कहना है कि ये आतंकी समुद्र के रास्ते से हमले की योजना बना रहे हैं. हालांकि, भारतीय नौसेना इस तरह की किसी भी गतिविधी के लिए पूरी तरह तैयार है. नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने इस बात की जानकारी दी.

मीडिया से बातचीत करते हुए एडमिरल सिंह ने कहा कि खुफिया विभाग से ऐसी जानकारी मिली है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद अपने अंडरवाटर विंग के आंतकियों को ट्रेनिंग दे रहा है.

उन्होंने बताया कि इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आतंकी पानी के रास्ते से भारत में आतंकी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं.

पढ़ें:तमिलनाडु में घुसे छह आतंकी, पूरे राज्य में रेड अलर्ट जारी

उन्होंने बताया कि सेना को ऐसे इंटेलीजेंस इनपुट मिले हैं कि जैश-ए-मोहम्मद भारत में किसी आतंकी घटाना के मकसद से अपने सदस्यों को ट्रेनिंग दे रहा है. उन्होंने कहा कि हम उन पर नजर रखे हुए हैं.

मीडिया से बात करते हुए नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह

मीडिया से बातचीत करने के साथ ही साथ उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि इसके संबंध में सेना पूरी तरह से हाई अलर्ट है.

एडमिरल करमबीर सिंह ने बताया कि मुंबई हमले के बाद समुद्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर भारतीय नौसेना के नेतृत्व में तटरक्षक बल काम कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 28, 2019, 9:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details