नई दिल्ली/मुंबई: खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी भारत में हमला करने की फिराक में हैं. एजेंसियों का कहना है कि ये आतंकी समुद्र के रास्ते से हमले की योजना बना रहे हैं. हालांकि, भारतीय नौसेना इस तरह की किसी भी गतिविधी के लिए पूरी तरह तैयार है. नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने इस बात की जानकारी दी.
मीडिया से बातचीत करते हुए एडमिरल सिंह ने कहा कि खुफिया विभाग से ऐसी जानकारी मिली है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद अपने अंडरवाटर विंग के आंतकियों को ट्रेनिंग दे रहा है.
उन्होंने बताया कि इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आतंकी पानी के रास्ते से भारत में आतंकी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं.