नई दिल्ली/भुवनेश्वर : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा. पत्र के माध्यम से केंद्र सरकार की ओर से मिली फानी चक्रवात के दौरान मदद के लिए धन्यवाद कहा है. साथ ही केंद्र से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनवाने के लिए पांच लाख की धनराशि की मांग भी की है.
पटनायक ने केंद्र की ओर से मिली मदद के लिए केद्र को धन्यवाद बोला. उन्होंने केंद्र से एक और गुहार लगाई है. ओडिशा में हुए नुकसान का जिक्र करते हुए पुनर्वास के लिए मदद मांगी है.
पटनायक ने पत्र प्रिय प्रधानमंत्री जी संबोधित करते हुए लिखा, "सबसे पहले में केंद्र सरकार द्वारा फोनी के बाद ओडिशा सरकार को दी गई मदद के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. प्रभावित क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोग मुश्किलों से गुजरे, उनका घर भी उनसे छिन गया. राज्य सरकार कुल नुकसान का अनुमान लगाने में लगी है, जो कि बहुत जल्द पूरा हो जाएगा. कितने घरों को भारी नुकसान पहुंचा है, इससे जुड़ी जानकारी सर्वेक्षण पूरा होने के बाद ही प्राप्त हो सकेगी.'
आगे वे कहते हैं, 'हालांकि अनुमान की माने तो सबसे ज्यादा प्रभावित 14 जिलों में करीब-करीब 5 लाख घर या तो पूरी तरह नष्ट हुए हैं या बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. बात करें सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र की तो पुरी में सबसे अधिक क्षति पहुंची है.'
आगे पटनायक लिखते हैं, 'कितना नुकसान हुआ इसका जायजा को आपने खुद छह मई को लिया है, जब आप दौरे पर आए थे. दौरे के दौरान प्रशासन की और से आपको नुकसान का पूरा ब्योरा भी दिया गया. बैठक में ये तय हुआ की आपदा झेल पाने वाले घर बनने जरूरी हैं, ताकि ऐसी स्थिति पैदा न हो. इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 5 लाख की धनराशि कर बनवाने के लिए केद्र द्वारा दी जाए. छह मई को हुई पिछली बैठक में भी ये मांग उठाई गई थी.