हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. यूपी में 18 से अधिक मामले दर्ज, चार गिरफ्तार, कांग्रेस बोली- अफवाह उड़ा रही सरकार
उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रदेश में दंगा फैलाने की साजिश रचे जाने की आशंका को लेकर तत्परता से काम कर रही है. सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. उत्तर प्रदेश में माहौल बिगाड़ने का षड्यंत्र रचने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पूरे उत्तर प्रदेश में कुल 21 मामले दर्ज किए गए हैं. तमाम घटनाक्रम के बीच कांग्रेस ने योगी सरकार पर जातीय दंगों की मनगढ़ंत अफवाह उड़ाने का आरोप लगाया है.
2. शिक्षा मंत्रालय ने दोबारा स्कूल खोलने के लिए जारी किए दिशानिर्देश
शिक्षा मंत्रालय ने स्कूलों को फिर से खोलने के लिए सोमवार को दिशानिर्देश जारी किए. इनमें परिसरों की पूरी तरह सफाई और उन्हें संक्रमणमुक्त करना, उपस्थिति की नीतियों में लचीलापन रखना, तीन सप्ताह तक मूल्यांकन नहीं करना और कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान घर से पढ़ाई से सुगमता से औपचारिक स्कूल प्रणाली तक बदलाव सुनिश्चित करना शामिल है.
3. जम्मू-कश्मीर : दो सीआरपीएफ जवान शहीद, उपराज्यपाल बोले- बलिदान व्यर्थ नहीं
श्रीनगर के नौगाम इलाके में मोटरसाइकिल पर सवार लश्कर ए तैय्यबा के दो आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की. इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो कर्मी शहीद हो गए. हमले में तीन अन्य घायल भी हुए हैं. इस घटना पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शोक जताया है. उन्होंने कहा है कि शहीद जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.
4. यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 74,442 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 903 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही देश में इस बीमारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 66,23,816 हो गई है. हालांकि मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन थोड़ी राहत की बात है कि देश में रिकवरी दर 84.34 प्रतिशत है, जो कि चिली की तुलना में कम है, जहां रिकवरी दर 92 प्रतिशत है, जबकि कोरोना मामलों में दुनिया में पहले स्थान पर मौजूद अमेरिका में 33 प्रतिशत रिकवरी दर है.
5. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : वोटकटवा नहीं, दिल जीतने आए