दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात : एनआईए ने पकड़ा आईएसआई एजेंट, यूपी से जुड़ें है तार - national investigation agency arrests isi agent

एनआईए ने गुजरात के कच्छ से आईएसआई एजेंट रज्जाकभाई कुंभार को गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान जांच एजेंसी को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ-साथ कुछ गुप्त दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

national-investigation-agency-arrests-isi-agent-in-kutch-gujarat
गुजरात : राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया आईएसआई एजेंट

By

Published : Aug 31, 2020, 4:29 PM IST

Updated : Aug 31, 2020, 5:16 PM IST

गांधीनगर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुजरात के कच्छ से पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी (आईएसआई) एजेंट रज्जाकभाई कुंभार को गिरफ्तार किया है. रज्जाक को पश्चिमी कच्छ क्षेत्र के मुंद्रा में घर से गिरफ्तार किया गया है.

बता दें, रज्जाक यहां लोगों को झांसा देने के लिए एक पर्यवेक्षक के रूप में काम करता था. लेकिन हकीकत में वह आईएसआई एजेंट बताया जा रहा है.

इस मामले में एनआईए ने रज्जाक के घर की तलाशी ली है. यहां से जांच एजेंसी को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ-साथ कुछ गुप्त दस्तावेज भी बरामद हुए हैं.

गिरफ्तार आईएसआई एजेंट रज्जाकभाई कुंभार का उत्तर प्रदेश से भी संबंध होने का संदेह जताया जा रहा है.

खबरों के मुताबिक, रज्जाक के बारे में जानकारी जनवरी 2020 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से पकड़े गए चंदौली निवासी आईएसआई एजेंट राशिद से मिली थी.

राशिद के साथ पुलिस की पूछताछ में यह पता चला कि राशिद अन्य आईएसआई एजेंटों के भी संपर्क में था और उसने कुछ खूफिया जानकारियां भी यहां से वहां पहुंचाई थी.

इसके साथ ही पुलिस जब राशिद से पूछताछ कर रही थी, उसी दौरान राशिद ने रज्जाकभाई कुंभार के बारे में भी जानकारी दी.

वहीं शुक्रवार को रज्जाक के घर की तलाशी के दौरान एजेंसी को पता चला कि उसने पेटीएम के माध्यम से पांच हजार रुपये किसी रिजवान नाम के व्यक्ति को भेजे हैं और फिर रिजवान ने यह पैसे राशिद तक पहुंचाए.

जांच एजेंसी की छानबीन में यह पता चला कि राशिद को यह रकम भारत से कुछ महत्वपूर्ण जानकारी पाकिस्तान तक पहुंचाने के लिए दी गई थी.

Last Updated : Aug 31, 2020, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details