जयपुर : राजस्थान की राजधानी में स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान अब जल्द ही कोरोना सैंपल की जांच शुरू करेगा. यह कोरोना की जांच करने वाला देश का पहला आयुर्वेद संस्थान होगा. जांच के लिए संस्थान ने एक अत्याधुनिक माइक्रोबायोलॉजी लैब तैयार की है, जहां सिर्फ कोरोना ही नहीं बल्कि अन्य बीमारियों से जुड़ी जांच भी हो सकेगी. इसे आयुर्वेद संस्थान पीपीपी मोड पर चलाएगा.
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान ने अपने स्तर पर एक अत्याधुनिक माइक्रोबायोलॉजी लैब तैयार की है, जहां एक बार में करीब पांच हजार कोरोना सैंपल की जांच संभव हो सकेगी. इसे 95 लाख रुपये की लागत से तैयार कराया गया है. कोरोना टेस्टिंग को लेकर आयुर्वेद संस्थान ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) से अनुमति मांगी थी.
आईसीएमआर ने आयुर्वेद संस्थान से माइक्रोबायोलॉजी लैब विकसित करने की बात कही, जो अब बन चुकी है. इस अत्याधुनिक माइक्रोबायोलॉजी लैब में आने वाले तीन से चार दिन के अंदर कोरोना और अन्य बीमारियों से जुड़ी जांचें शुरू हो सकेंगी.