नई दिल्ली: कृष्णास्वामी नटराजन ने भारतीय तटरक्षक बल के मुखिया का पदभार ग्रहण किया. उन्होंने राजेंद्र सिंह की जगह ली है, जो कि आज रिटायर हुए हैं. वह 18 जनवरी, 1984 को सेना में शामिल हुए थे. उनके पास मद्रास विश्वविद्यालय से रक्षा और सामरिक अध्ययन में स्नातकोत्तर की उपाधि है.
नटराजन ने तटरक्षक बल में जहाज और तट दोनों पर विभिन्न पदों पर काम किया है. फ्लैग ऑफिसर ने भारतीय चटरक्षक बल के विभिन्न जहाजों- एडवांस ऑफशोर पेट्रोल वैसल संग्राम, ऑफशोर पेट्रोल वैसल वीरा, फास्ट पेट्रोल वैसल कनकलता बरुआ और इनशोर पेट्रोल वैसल चांदबीबी को कमांड किया है.
उनकी तट पर महत्वपूर्ण तैनातियों में कमांडर कोस्ट गार्ड जिला नंबर 5 (तमिलनाडु) और कमांडिंग ऑफिसर आईसीजीएस मंडपम शामिल है. दिल्ली मुख्यालय में तैनाती के दौरान उनके प्रमुख कार्य प्रधान निदेशक (नीति और योजना), तटरक्षक सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष, प्रधान निदेशक (परियोजना), संयुक्त निदेशक (ऑपरेशंस), तटरक्षक सलाहकार (सीजीए) के महानिदेशक के तौर पर रहे हैं.