दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आत्मनिर्भर यूपी से 1.25 करोड़ लोगों को रोजगार, प्रधानमंत्री ने योगी को सराहा - pm narendra modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत राज्य करोड़ों लोगों को रोजगार मिल सकेगा. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश सरकार की सराहना की.

narendra-modi-to-launch-atma-nirbhar-up-rojgar
आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार कार्यक्रम का किया शुभारंभ

By

Published : Jun 26, 2020, 11:48 AM IST

Updated : Jun 28, 2020, 2:00 PM IST

नई दिल्ली : आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान की शुरुआत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसका शुभारंभ किया. इस योजना के तहत 1.25 करोड़ लोगों को रोजगार मिल सकेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश सरकार की सराहना की.

पीएम मोदी के संबोधन के कुछ प्रमुख बिंदु :

  • यूपी में 2017 से पहले जिस तरह का शासन चल रहा था, जिस तरह की सरकारें चला करती थीं, उस हालात में, हम इन नतीजों की कल्पना भी नहीं कर सकते.
  • पहले वाली सरकारें होतीं तो अस्पतालों की संख्या का बहाना बनाकर, बिस्तरों की संख्या का बहाना बनाकर, इस चुनौती को टाल देतीं.
  • आज उत्तर प्रदेश के लोगों का जीवन बच रहा है, सुरक्षित हो रहा है.
  • ये सब उस स्थिति में हुआ जब देशभर से करीब 30 लाख से अधिक श्रमिक व कामगार, यूपी में पिछले कुछ हफ्तों में अपने गांव लौटे थे.
  • एक वो भी दिन था जब प्रयागराज के सांसद देश के प्रधानमंत्री थे, और कुंभ के मेले में भगदड़ मची थी, सैकड़ों लोग मारे गए थे.
  • तब उस समय जो लोग सरकार में थे, उन्होंने सारा जोर मरने वालों की संख्या छिपाने में ही लगा दिया था.
  • जो मेहनत यूपी की सरकार ने की है, हम कह सकते हैं कि अब तक कम से कम 85 हजार लोगों का जीवन बचाने में वो कामयाब हुई है.
  • आज अगर हम अपने नागरिकों का जीवन बचा पा रहे हैं, तो ये भी बहुत संतोष की बात है. लेकिन कोरोना में यूरोप के 4 बड़े देश इंग्लैंड, फ्रांस, इटली व स्पेन में मिलाकर 1.3 लाख लोगों की मृत्यु हुई. उतनी ही जनसंख्या वाले उत्तर प्रदेश में 600 लोगों की जान गई.
  • इंग्लैंड, फ्रांस, इटली, स्पेन 200-250 साल तक दुनिया में सुपर पावर रहे, आज भी इन देशों का दबदबा है.
  • इन चारों देशों की जनसंख्या करीब 24 करोड़ है. यूपी की जनसंख्या भी करीब इतनी ही है.
  • इस उपलब्धि को यूपी के लोग खुद महसूस कर रहे हैं, लेकिन आप अगर आंकड़े जानेंगे तो और भी हैरान हो जाएंगे.
  • आप सभी लोगों ने मिलकर यूपी को जिस तरह मुश्किल से संभाला है, आने वाले समय में राज्य का हर परिवार इसे याद रखेगा.
  • उत्तर प्रदेश के प्रयास और उपलब्धियां इसलिए विराट हैं, क्योंकि ये सिर्फ एक राज्यभर नहीं है, बल्कि उत्तर प्रदेश दुनिया के कई देशों से बड़ा राज्य है.
  • चाहे यूपी के डॉक्टर हों, पैरामेडिकल स्टाफ हों, सफाई कर्मचारी हों, पुलिसकर्मी हों, आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हों, बैंक और पोस्ट ऑफिस के साथी हों, परिवहन विभाग के साथी हों, श्रमिक साथी हों, हर किसी ने पूरी निष्ठा के साथ अपना योगदान दिया है.
  • आपने जो किया है वो पूरी दुनिया के लिए मिसाल है.
  • उत्तर प्रदेश के आंकड़ों ने दुनिया के बड़े-बड़े एक्सपर्ट को चकित कर देने की अद्भुत क्षमता है.
  • आज जब दुनिया में कोरोना का इतना बड़ा संकट है, तब यूपी ने जो साहस दिखाया, जो सूझबूझ दिखाई, जो सफलता पाई, जिस तरह कोरोना से मोर्चा लिया, जिस तरह स्थितियों को संभाला, वो अभूतपूर्व है, प्रशंसनीय है. इसके लिए मैं यूपी के 24 करोड़ नागरिकों की सराहना करता हूं, नमन करता हूं.
  • मुझे पूरा विश्वास है कि योगी जी के नेतृत्व में, जिस तरह आपदा को अवसर में बदला गया है, जिस तरह वो जी-जान से जुटे हैं, देश के अन्य राज्यों को भी इस योजना से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, वो भी इससे प्रेरणा पाएंगे.
  • योगी सरकार ने न सिर्फ इसमें अनेक नई योजनाएं जोड़ी हैं, लाभार्थियों की संख्या बढ़ाई है बल्कि इसे आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य के साथ भी पूरी तरह से जोड़ दिया है.
  • श्रम की ताकत हम सभी ने महसूस की है.
  • श्रम की इसी ताकत का आधार बना, भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया गरीब कल्याण रोजगार अभियान.
  • आज इसी शक्ति ने आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान को प्रेरणा दी.
  • भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान ने आज आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार कार्यक्रम को प्रेरणा दी है. यानी केंद्र सरकार की योजना को योगी जी की सरकार ने गुणात्मक और संख्यात्मक दोनों ही तरीकों से विस्तार दे दिया है.
  • आगे भी किसी को नहीं पता कि इस बीमारी से कब मुक्ति मिलेगी. इसकी एक दवाई हमें पता है. ये दवाई है दो गज की दूरी. ये दवाई है- मुंह ढकना, फेस कवर या गमछे का इस्तेमाल करना. जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं बनती, हम इसी दवा से इसे रोक पाएंगे.
  • कल बिहार और उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की जान चली गई. लेकिन ये किसी ने नहीं सोचा था कि पूरी दुनिया, मानवजाति पर एक साथ एक ही तरह का इतना बड़ा संकट आ जाएगा. एक ऐसा संकट, जिसमें चाहकर भी लोग दूसरों की पूरी तरह से मदद नहीं कर पा रहे हैं.
  • हम सभी ने अपने जीवन में अनेक उतार चढ़ाव देखे हैं, हमारे सामाजिक जीवन में भी गांव, शहर में अलग-अलग तरह की कठिनाइयां आती ही रहती हैं.
  • हमारे सामाजिक जीवन में कई कठिनाइयां आती रहती हैं, लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा था कि पूरी दुनिया पर एक साथ इतना बड़ा संकट आ जाएगा. ऐसा संकट, जिसमें लोग चाहकर भी दूसरों की मदद नहीं कर पाए.
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने का योगी आदित्यनाथ का काम प्रशंसनीय है. सीएम योगी के नेतृत्व में सरकार ने यूरोप, फ्रांस, इटली व स्पेन जैसे विकसित देशों को इस महामारी से अपने लोगों को बचाने के उपायों में बहुत पीछे छोड़ दिया.
Last Updated : Jun 28, 2020, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details