दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आज मोदी लेंगे PM पद की शपथ, शामिल होंगे देश-विदेश के मेहमान - राष्ट्रपति भवन

प्रधानमंत्री मोदी आज दूसरी बार पीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. इस भव्य समारोह के लिए कई खास इंतजाम किये जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : May 30, 2019, 10:22 AM IST

Updated : May 30, 2019, 11:53 AM IST

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी आज दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. इसे लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गईं हैं. दिल्ली में आज VIP मूवमेंट को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

दस हजार जवानों की तैनाती
खबरों की मानें तो विदेशी मेहमानों, मुख्यमंत्रियों, राज्यपालों और अन्य खास मेहमानों के आगमन को देखते हुए दिल्ली पुलिस और सुरक्षा बलों के दस हजार जवानों को तैनात किया है. इसके अलावा कई क्विक एक्शन टीमों सहित महत्वपूर्ण भवनों पर स्नाइपर्स को भी तैनात किया गया है.

प्रधानमंत्री मोदी को चित्रित करते हुए भारतीय चित्रकार

शाम 4 से रात 9 बजे तक बंद रहेगी दिल्ली की सड़कें
आपको बता दें, दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि आज शाम चार बजे से रात नौ बजे तक नई दिल्ली में कई सड़कें बंद रहेंगी. मोदी का शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में किया जाएगा.

पढ़ें:मोदी का मंत्रिमंडल... अटकलों का दौर जारी

ये हस्तियां हो सकती हैं शामिल
शपथ ग्रहण समारोह के लिए फिल्म, खेल और उद्योग जगत की कई मशहूर हस्तियों को न्योता भेजा गया है. इनमें फिल्म स्टार शाहरुख खान, रजनीतकांत, कंगना रनौत, संजय लीला भंसाली, करण जौहर सहित पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल शामिल हैं.

सेंट्रल हॉल में भाषण के दौरान PM मोदी व अन्य

मुकेश अंबानी से लेकर रतन टाटा तक को न्योता
सूत्रों ने बताया कि नामचीन उद्योगपतियों मुकेश अंबानी, गौतम अडानी और रतन टाटा को भी समारोह में शामिल होने के लिये आमंत्रित किया गया है.

ये भी कर सकते हैं शिरकत
वहीं पूर्व धावक पीटी ऊषा, क्रिकेटर राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, हरभजन सिंह, बेडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल, बेडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद और जिम्नास्ट दीपा करमाकर को भी न्योता भेजा गया है.

संसद में अपने भाषण के बाद लोगों से मुलाकात करते PM मोदी

BIMSTEC देशों के प्रमुख भी होंगे शामिल
सूत्रों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक एवं चेयरमेन क्रिस्टीन लेगार्ड को भी न्योता भेजा गया है. इससे पहले बिम्सटेक देशों के प्रमुखों को भी समारोह में शामिल होने का न्योता भेजा जा चुका है. हालांकि, आमंत्रित व्यक्तियों में से अभी तक किसी के समारोह में शरीक होने को लेकर पुष्टि नहीं की गई है.

हिंसा में मारे गए BJP कार्यकर्ताओं के परिवार भी आमंत्रित
खास बात ये है कि इस समारोह में पश्चिम बंगाल में पिछले एक साल में राजनीतिक हिंसा में मारे गए 40 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजनों को भी आमंत्रित किया गया है.

राष्ट्रपति भवन में संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पढ़ें:मोदी का शपथ ग्रहण समारोह: 6000 लोग हो सकते हैं शामिल

भाजपा ने लगाया तृणमूल कांग्रेस पर आरोप
गौरतलब है कि भाजपा ने राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर चुनाव में हिंसा करने का आरोप लगाया है. पार्टी ने राजनीतिक हिंसा में कम से कम 80 कार्यकर्ताओं के मारे जाने का आरोप लगाया. वहीं तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों का खंडन किया है.

मारे गए 42 कार्यकर्ताओं के परिजन आमंत्रित
इस संबंध में पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया कि हिंसा में मारे गए भाजपा के 42 कार्यकर्ताओं के परिजनों को प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है.

जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी व पार्टी सदस्य

भाजपा ने हासिल की प्रचंड जीत
गौरतलब है कि भाजपा ने इस बार लोकसभा चुनाव में राज्य में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. पार्टी ने पश्चिम बंगाल में 42 में से 18 सीट जीतीं, जबकि तृणमूल कांग्रेस ने 22 सीट जीतीं. इससे पहले 2014 में राज्य से भाजपा ने केवल दो और तृणमूल ने 34 सीट जीती थीं.

Last Updated : May 30, 2019, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details