कंकवली : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे भाजपा में शामिल हो गए. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राणे का बीजेपी में शामिल होना और पार्टी का विलय करना अहम घटनाक्रम है.
मंगलवार को भाजपा में शामिल होने के बाद राणे ने अपनी महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष (एमएसपी) का सत्तारूढ़ पार्टी में विलय भी कर दिया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में राणे के बड़े बेटे एवं पूर्व सांसद निलेश तथा उनके समर्थक भी भाजपा में शामिल हो गए. राणे के छोटे बेटे और कंकवली सीट से मौजूदा विधायक नितेश भाजपा के टिकट पर फिर से किस्मत आज़मा रहे हैं.
राणे ने कहा, 'मैं फडणवीस के काम करने के तरीके से प्रभावित हूं. मैं तेज विकास सुनिश्चित करने के लिए भाजपा में शामिल हो रहा हूं. मैं इस प्रक्रिया में अपने तरीके से योगदान देना चाहता हूं.'
नारायण राणे के बीजेपी में शामिल होने के बाद फडणवीस ने कहा कि राणे स्वत: भाजपा के सदस्य है. राणे भाजपा की मदद ही से राज्यसभा के सदस्य बने थे.
राणे को 'आक्रामक और परिश्रमी नेता' बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ' कुछ दिन पहले नितेश राणे भाजपा में शामिल हुए. आज निलेश भी शमिल हो गए. राणे साहेब राज्यसभा के सदस्य हैं...वह पहले से ही भाजपा के सदस्य हैं.'