मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्मंयत्री नारायण राणे ने सोमवार को अपराह्न राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और राज्य में कोरोना की स्थिति पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल से राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की.
नारायण राणे की राज्यपाल से मांग- महाराष्ट्र में लागू करें राष्ट्रपति शासन - महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्मंयत्री नारायण राणे ने सोमवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. राज्यपाल से भेंट करने के बाद उन्होंने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की.
नारायण राणे
राणे ने कहा कि ठाकरे सरकार कोरोना संकट को संभाल नहीं पा रही है. उसके पास इससे निबटने की क्षमता नहीं है. सरकार कोरोना से निबटने में विफल रही है, इसलिए राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए.
भाजपा के राज्यसभा सांसद राणे ने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति गंभीर हो रही है. मरीजों और मौतों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, राज्यपाल को इसे गंभीरता से लेना चाहिए और महाराष्ट्र-मुंबई में मौतों को रोकना चाहिए.
Last Updated : May 25, 2020, 7:23 PM IST