दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार का दौैरा करेंगे नड्डा, 11 भाजपा जिला कार्यालय का करेंगे उद्घाटन - भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

बिहार में भाजपा के एमएलसी और मीडिया सह प्रमुख संजय मयूख ने ईटीवी भारत को बताया कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार में पार्टी नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे और सभी मुद्दों पर बात करेंगे.

जेपी नड्डा ( फाइल फोटो)
जेपी नड्डा ( फाइल फोटो)

By

Published : Feb 21, 2020, 6:51 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 2:34 AM IST

नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के शनिवार को बिहार जाएंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि अब बिहार चुनाव के लिए हो रही तैयारियाों में और तेजी आएगी. 22 फरवरी को बिहार पहुंच कर नड्डा पटना में कोर कमेटी की बैठक करेंगे और कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश करेंगे.

नड्डा की यात्रा को लेकर बिहार में भाजपा के एमएलसी और मीडिया सह प्रमुख संजय मयूख ने ईटीवी भारत को बताया कि भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद नड्डा का यह पहला बिहार का दौरा है और पार्टी अध्यक्ष खुद भी एक बिहारी है और वह बिहार से ही नाता रखते हैं.

raw

उन्होंने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को लेकर प्रदेश संगठन काफी उत्साहित है और उनके इस कार्यक्रम के दौरान बिहार के नेताओं से उनकी मुलाकात होगी साथ ही तमाम मुद्दों पर भी वह क्षेत्र के नेताओं से बातचीत करेंगे.

पढ़ें- दिल्ली चुनाव पर संघ की भाजपा को नसीहत, 'मोदी-शाह हमेशा नहीं जिता सकते चुनाव'

बता दें कि अपने बिहार दौरे के दौरान भाजपा अध्यक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 11 जिलों में बनकर तैयार हो चुके भाजपा के जिला कार्यालय का उद्घाटन करेंगे.

इसके अलावा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहले ही साफ कर चुके हैं कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी .

Last Updated : Mar 2, 2020, 2:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details