दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंडः मसूरी-देहरादून सड़क का आधे से ज्यादा हिस्सा गिरा - Mussoorie-Dehradun road latest news

लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण मसूरी-देहरादून मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है. पानी वाले बैंड के पास भारी भूस्खलन से सड़क का आधे से ज्यादा हिस्सा ढह गया है. जिससे आवाजाही प्रभावित हो गई है.

mussoorie
mussoorie

By

Published : Aug 10, 2020, 9:03 PM IST

मसूरी: पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मसूरी-देहरादून मार्ग पर पानी वाले बैंड के पास भारी भूस्खलन के कारण पूरी तरह से बंद हो गया है. मसूरी-देहरादून मार्ग का आधा से ज्यादा हिस्सा जमींदोज हो गया. जिससे इस मार्ग पर आवाजाही प्रभावित हो गई है.

भूस्खलन के बाद मसूरी-देहरादून मार्ग के बंद होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं. जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, पुलिस ने एहतियात के तौर पर मसूरी-देहरादून से आने वाले सभी वाहनों को सोमवार रात तक प्रतिबंधित कर दिया है.

मसूरी-देहरादून रोड पर भूस्खलन.

पढ़ें-पानी बचाने के लिए नीति-नीयत जरूरी, राह दिखा रहा शिमला का आईआईएएस

मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि मसूरी-देहरादून मार्ग पानी वाले बैंड के पास भारी भूस्खलन हो गया है. जिससे सड़क का आधे से ज्यादा हिस्सा ढह गया है. सुरक्षा की दृष्टि से मसूरी-देहरादून मार्ग पूरे तरीके से बंद कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि अगर किसी को मसूरी से आना जाना है तो वह कैम्पटी-विकासनगर मार्ग की तरफ से आ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details