दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने जनसंख्या वृद्धि पर मोदी की सोच का किया स्वागत - मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जनसंख्या वृद्धि

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने मोदी के उस आह्वान का स्वागत किया है, जिसमें उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण पर काम करने को कहा है. मंच का कहना है कि अब हमें इसके लिए सामाजिक स्तर पर मिलकर काम करने की जरूरत है. पढ़ें और क्या कुछ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने.

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रवक्ता यासिर जिलानी

By

Published : Aug 16, 2019, 7:47 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 5:27 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए देश में बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जताते हुए कहा था, कि हमारे यहां जो जनसंख्या विस्फोट हो रहा है यह आने वाली पीढ़ी के लिए अनेक संकट पैदा करता है.

पीएम मोदी की इन बातों का मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने स्वागत किया और ईटीवी भारत से कहा कि इसके लिए अब सरकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं को मिलकर जमीनी स्तर पर सभी को जागरूक करना है. यदि देश की जनसंख्या वर्तमान के मुकाबले कम हो जाती है तो यह हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े मुस्लिम संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रवक्ता यासिर जिलानी ने कहा कि जहां पर जनसंख्या ज्यादा होती है उन जगहों पर कुपोषण के शिकार बच्चे ज्यादा देखने को मिलते हैं और वहीं पर स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं भी ज़्यादा देखने को मिलती हैं.

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रवक्ता यासिर जिलानी की ईटीवी से खास बातचीत

पढ़ें-पहलू खान मामले में अदालत का फैसला चौंकाने वाला: प्रियंका गांधी

यासिर जिलानी ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि के कारण ही लोग अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान नहीं करा पाते हैं, ऐसे में यदि एक परिवार में दो बच्चे होंगे तो वे अपने बच्चे को बेहतर शिक्षा प्रदान करा सकते हैं.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिए अपने भाषण में आबादी नियंत्रण के लिए छोटे परिवार पर जोर दिया और कहा कि आबादी समृद्ध हो, शिक्षित हो तो देश को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता.

Last Updated : Sep 27, 2019, 5:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details