नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के सामने मुनिरका इलाके में जर्जर हुई एक इमारत को 72 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद गिरा दिया गया. साउथ एमसीडी के अधिकारियों ने रविवार सुबह कड़ी महनत के बाद ये कामयाबी हासिल की. देखते-ही-देखते छह मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. अब डीएमसी एक्ट के तहत इसके मालिक पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें, इमारत का मालिक पीडब्ल्यूडी का रिटायर्ड सुपरिटेंडेंट इंजीनियर है.
गुरुवार को झुकी थी बिल्डिंग
साउथ एमसीडी के इंजीनियरिंग विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस विषय में जानकारी देते हुए कहा कि गुरुवार को उन्हें इस बिल्डिंग के झुकने का पता चला था. एहतियातन इसके आसपास की दो अन्य बिल्डिंग से लोगों को बाहर निकाल लिया गया था. तभी से इसकी प्लानिंग चल रही थी कैसे इस बिल्डिंग को गिराया जाए. आखिरकार आज सुबह 11 बजे इसे गिरा लिया गया. बिल्डिंग गिरने से इसके बराबर की एक अन्य बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा है, ये बिल्डिंग भी उसी व्यक्ति की है.