मुंबई : कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के मद्देनजर लगाए गए करीब 75 दिनों के लॉकडाउन की वजह से मुंबई की लोकल ट्रेन सेवाओं को रोक दिया गया था. हालांक, गत 8 जून से पाबंदियों में मिली सशर्त ढील के कारण आज से मुंबई में लोकल ट्रेन सेवा शुरू हो गई. यह ट्रेन सेवा आवश्यक काम में लगे कर्मचारियों के लिए शुरू की गई है.
जरूरी सेवाओं में लगे कर्मचारियों के लिए मुंबई लोकल ट्रेन सेवा शुरू लोकल ट्रेन केवल आवश्यक काम में लगे मजदूरों और निजी चिकित्सा क्षेत्र के श्रमिकों के लिए उपलब्ध होगी. इस बारे में चर्चा के लिए रेलवे बोर्ड, राज्य सरकार और बीएमसी ने रविवार को बैठक की. बैठक के बाद देर रात फैसला आया.
पश्चिम रेलवे की 12 डिब्बों वाली 73 लोकल ट्रेनें चर्च गेट और दहाणु रोड के बीच संचालित की जाएंगी. इसके लिए सरकार और संबंधित प्रबंधन ने प्रोटोकॉल और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रसीजर (एसओपी) भी तय किया है.
आठ ट्रेनें विरार से दहाणु के बीच में चलेंगी. यह ट्रेनें सुबह 5:30 बजे से रात 11:30 बजे तक 15-15 मिनट के अंतराल पर चलेंगी. इन ट्रेनों में सिर्फ जरूरी सेवा में लगे कर्मचारियों को जाने की इजाजत होगी.
यह भी पढ़ें:पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 12 हजार से अधिक केस की रिपोर्ट
गौरतलब है कि लॉकडाउन के पहले करीब 80 लाख लोग हर रोज लोकल ट्रेन का इस्तेमाल करके मुंबई के एक कोने से दूसरे कोने में जाते हैं. इसमें तीन लोकल लाइन शामिल हैं. इसमें वेस्टर्न लाइन जो चर्चगेट से विरार तक, सेंट्रल लाइन जो सीएसटी से कल्याण के आगे तक जाती है और हार्बर लाइन शामिल है.
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की स्थिति
राज्य में रविवार को कोरोना के 3,390 नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण से 120 लोगों की मौत हुई है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 1,07,958 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जबकि 3,950 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है.
महाराष्ट्र में कोविड-19 की स्थिति कुछ इस प्रकार है. कुल संक्रमितों की संख्या 1,07,958, नए मामले 3,390, अब तक संक्रमण से हुई मौत 3,950, इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या 50,978, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 53,017, अब तक कुल 6,57,739 लोगों की जांच हुई है.