दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दो दिन छुट्टी पर रहेंगे डब्बावाले, आषाढ़ी एकादशी के मौके पर जाएंगे पंढरपुर - Pandharpur Mumbai Dabbawala

मुंबई में लाखों लोगों तक उनके घर का खाना पहुंचाने वाले डब्बावाले दो दिन के अवकाश पर रहेंगे. आषाढ़ी एकादशी के मौके पर डब्बावाला संस्था ने यह फैसला लिया है. डब्बावालों के छुट्टी पर जाने से लाखों लोगों पर इसका असर पड़ेगा. पढ़ें पूरी खबर....

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 12, 2019, 11:09 AM IST

मुंबई: महाराष्ट्र में मुंबईकरों को उनके ऑफिस तक घर का खाना पहुंचाने वाले मुंबई के डब्बावाले दो दिन के अवकाश पर रहेंगे. आषाढ़ी एकादशी के मौके पर 12 और 13 जुलाई को डब्बावाले दो दिन के अवकाश पर रहेंगे. आषाढ़ी एकादशी पर डब्बावाले पंढरपुर में पांडुरंग के दर्शन करने के लिए छुट्टी पर रहेंगे.

मुंबई डब्बावाला एसोशिएशन के अध्यक्ष सुभाष तालेकर ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि डब्बावालों के लिए आषाढ़ी और कार्तिक एकादशी बहुत ही महत्वपूर्ण होती है. इस एकादशी पर डब्बावाले पंढरपुर जाते हैं. यहां वे पांडुरंग के दर्शन करेंगे. डब्बावाले प्रतिवर्ष इस दिन छुट्टी पर रहते हैं.

सुभाष तालेकर ने दी जानकारी

पंढरपुर में डब्बावालों की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जाती है.

डब्बावाला लाखों मुंबईकरों तक उनके घर का खाना पहुंचाते है.

पढ़ें-11 दिनों में 1.44 लाख श्रद्धालुओं ने की अमरनाथ यात्रा

डब्बावाले करीबी दो लाख से भी ज्यादा मुंबईकरों तक उनके घर का खाना पहुंचाते हैं. दुनिया की सबसे लंबी चैन के रूप में डब्बावालों का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज है. डब्बावालों के छुट्टी पर रहने से लाखों लोग घर के खाने से वंचित रह जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details