नई दिल्ली : भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने भारत सरकार के खिलाफ चीनी एप टिक-टॉक का पक्षकार बनने से इनकार कर दिया है. उन्होंने यह कहते हुए इनकार किया कि वह भारत सरकार के खिलाफ चीनी एप के लिए पेश नहीं होंगे.
गौरतलब है कि गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से दोनों देशों में तनाव के हालात बने हुए हैं. ऐसे में भारत सरकार ने टिक-टॉक समेत चीन से संबंध रखने वाले 59 मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगा दिया.
सरकार ने कहा कि यह एप देश की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक हैं. बीते 29 जून को केंद्र सरकार ने अलग अलग तरीके के 59 मोबाइल एप को देश की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए पूर्वाग्रह रखने वाला बताते हुए उन पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसमें टिक टॉक, शेयरइट और वीचैट जैसे चीनी एप भी शामिल हैं.